आपको बता दें कि कस्बे के मोहल्ला शाहजी नगर लाइनपार निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी का मोहल्ला शाहजी नगर लाइनपार में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो दोनों परिवारों ने बैठकर युवक और युवती का रिश्ता तय कर दिया। जल्द ही दोनों की शादी होने वाली थी।
31 जनवरी को उसकी बेटी अपनी नानी के घर गई थी। वहां से उक्त युवक उसकी बेटी को लेकर भाग गया। जब उन्हें युवती नहीं मिली तो उन्होंने उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन उसका फोन बंद था। फिर उन्होंने लड़के के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन कॉल लड़के ने रिसीव की। महिला का आरोप है कि लड़के ने फोन पर कहा कि हम दोनों ने शादी कर ली है। अब हम दोनों वापस नहीं आएंगे। जब उसने लड़के के परिजनों को इस बारे में बताया तो वे सिर्फ बहाने बनाते रहे। लड़के के परिजन लगातार उससे बात कर रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ नहीं बता रहे हैं।