आंधी-बारिश से गिरी मकान की छत, मलबे में दबकर किशोर की मौत – Saharanpur News

Teen dies after roof of house collapses during storm

सहारनपुर : शुक्रवार रात तेज आंधी-बारिश से देवबंद के घ्याना गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। आंधी-तूफान से मकान की छत गिर गई। इस दौरान मलबे में दबकर एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार सुबह गमगीन माहौल में मृतक किशोर का अंतिम संस्कार किया गया।

Teen dies after roof of house collapses during storm

आपको बता दें कि घ्याना गांव के रहने वाले अनिल उर्फ लिल्लू मजदूरी का काम करता है। कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। लिल्लू ने एक कमरा बनवाकर उसे सीमेंट की चादर से ढका हुआ था। शुक्रवार रात अचानक आंधी-बारिश से सीमेंट की चादर टूटकर नीचे गिर गई। जिससे कमरे में सो रहा लिल्लू का 15 वर्षीय बेटा बेटा निहाल मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

लिल्लू के मकान की छत गिरने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे किशोर निहाल को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। निहाल की अचानक मौत से घ्याना गांव में मातम पसरा हुआ है।

पीड़ित लिल्लू ने बताया कि अब उसके पास रहने के लिए घर भी नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से लिल्लू के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। पश्चिमी यूपी में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश और तूफान ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। देवबंद के ज्ञाना गांव में आंधी और बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई। मलबे में दबकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के लोग गमगीन हैं। Saharanpur News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts