लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने वक्फ बिल पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने संसद में लंबी बहस के दौरान वक्फ बिल पर कुछ न बोलने को लेकर भी राहुल पर हमला बोला।
बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों का गुस्सा स्वाभाविक है। वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में लंबी चर्चा हुई। इसमें विपक्ष के नेता का कुछ न बोलना कितना जायज है? विपक्ष के आरोप के बावजूद कि यह सीएए की तरह संविधान के उल्लंघन का मामला है, उन्होंने चुप्पी साधे रखी। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय में गुस्सा और भारत गठबंधन में बेचैनी स्वाभाविक है।
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि वैसे भी देश में इन वर्गों के हित, कल्याण व सरकारी नौकरियों व शिक्षा आदि में आरक्षण के अधिकार को अप्रभावी व निष्क्रिय बनाकर बहुजनों को वंचित रखने के मामले में कांग्रेस, भाजपा आदि पार्टियां भी समान रूप से दोषी हैं। धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी इनके बहकावे से बचना जरूरी है। Mayawati
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...