Jamiat Welcomes SC Move on Gay Marriage : समलैंगिक विवाह को लेकर जमीयत उलेमा ए हिन्द ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया जायज, जानिये क्या बोले मौलाना महमूद मदनी
Published By Roshan Lal Saini
Jamiat Welcomes SC Move on Gay Marriage : सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर पर वैधता देने की अपील को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस रुख का जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने स्वागत किया है। जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का यह रुख बेहद स्वागत योग्य है।
समलैंगिक विवाह को नहीं मिलेगी मान्यता, मुख्य न्यायधीश के कही ये बात
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमदू मदनी
ये भी देखिये … राकेश टिकैत ने दी एक बड़े आंदोलन कि चेतावनी I क्या होगा अगला कदम?
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर पर वैधता दिए जाने की एक अपील को सिरे से खारिज कर दिया है। इसी निर्णय का स्वागत करते हुए महमूद मदनी ने कहा है कि अदालत के फैसले से विवाह की पवित्र व्यवस्था का सीधे तौर पर संरक्षण हुआ है। मौलाना मदनी ने ये भी कहा कि न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करके विवाह की पवित्र और शुद्ध व्यवस्था की रक्षा की है। न्यायालय ने उन संस्कारों और मान्यता को समझा है जिन्हे देश की जनता ने सदियों से समझा और आत्मसात किया है। Jamiat Welcomes SC Move on Gay Marriage
गर्भ में पल रहे 26 सप्ताह के शिशु को दुनिया में आने की मिली अनुमति, SC ने महिला की याचिका की ख़ारिज
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … दलित नेता ने चंद्रशेखर "रावण" की पोल पट्टी खोलकर रख दी, करोड़ों इकठ्ठा चंदा
मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि, व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा और अपने सांस्कृतिक मूल्यों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने में अदालत का जो परिपक्व फैसला दिया है उसकी हम सराहना करते हैं। यहां आपको ये भी जान लेना चाहिए कि इस मामले में जमीयत उलमा-ए-हिंद भी सुप्रीम कोर्ट में एक पक्षकार है। Jamiat Welcomes SC Move on Gay Marriage
मंगलवार को जारी अपने एक बयान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि, भारत एक प्राचीन सभ्यता और संस्कृति वाला देश है। यहां विभिन्न धर्म और विचारधाराओं के लोग रहते हैं। ये सभी लोग अलग-अलग विचाराधाराओं और धर्म का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की पवित्र सभ्यता को पश्चिमी दुनिया के स्वतंत्र विचारों वाले अभिजात्य वर्ग की मनमानी से ना तो ढका जा सकता है और ना ही कुचला जा सकता है। Jamiat Welcomes SC Move on Gay Marriage
फलस्तीन की जनता के साथ आया जमीयत-उलमा-ए-हिन्द, मौलाना अरसद मदनी ने किया बड़ा ऐलान