Five Killed in Blast in Soap Factory

Five Killed in Blast in Soap Factory : साबुन फैक्ट्री में हुआ धमाका, पांच की मौत, दर्जनों घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान 

Five Killed in Blast in Soap Factory : साबुन फैक्ट्री में हुआ धमाका, पांच की मौत, दर्जनों घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Published By Anil Katariya

Five Killed in Blast in Soap Factory : पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के लोहियानगर इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब रियायसी इलाके में चल रही एक साबुन फैक्ट्री में मंगलवार सुबह तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। धमाका इतनी तेज हुआ कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया। फैक्ट्री में हुए धमाके की चपेट में आने से पांच कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो बच्चो समेत दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और डीएम के साथ एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि साबुन बनाने की आड़ में यहां पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। Five Killed in Blast in Soap Factory

ये भी पढ़िए … गर्भ में पल रहे 26 सप्ताह के शिशु को दुनिया में आने की मिली अनुमति, SC ने महिला की याचिका की ख़ारिज
आपको बता दें कि मेरठ के थाना लोहियानगर इलाके के एम ब्लॉक में संजय गुप्ता का दो मंजिला मकान है। संजय गुप्ता ने अपना यह मकान आलोक गुप्ता व गौरव गुप्ता ने किराए पर दिया हुआ था। अलोक और गौरव गुप्ता इस मकान में साबुन बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। मंगलवार सुबह अचानक इस फैक्ट्री में तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। धमाका इतना भयंकर हुआ कि आस-पास के लोग घर भी दहल गए। जबकि फैक्ट्री पूरी तरह धराशायी हो गई। स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। धमाका इतना वीभत्स था कि में आने से पड़ोस के दो मकान भी गिर गए। Five Killed in Blast in Soap Factory
Five Killed in Blast in Soap Factory
जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू में मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, जिन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार मजदूरों की मौत हो गई। कई हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। कई मकान चपेट में, दो बच्चे घायल फैक्ट्री के पास हारून का मकान है, विस्फोट हुआ तो उसका घर चपेट में आ गया। वह गिर गया, मलबे में दबने से उसका पूरा परिवार घायल हो गया। बताया जा रहा है, दो बच्चे घायल हो गए। हादसे में चपेट में कई राहगीर भी आए हैं। सत्यकाम स्कूल सहित कई घरों के कांच के शीशे टूट गए। रेस्क्यू के दौरान इमारत गिरने से जेसीबी का चालक भी घायल हो गया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Five Killed in Blast in Soap Factory
Five Killed in Blast in Soap Factory
हादसे की सूचना पाकर डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित कुमार सजवाण, एसपी सिटी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि साबुन फैक्ट्री में यह हादसा हुआ है। लेकिन अभी धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पटाखों से विस्फोट हुआ ऐसे प्रमाण अभी तक नहीं मिले हैं। पांच कर्मचारियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे की जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Five Killed in Blast in Soap Factory
Five Killed in Blast in Soap Factory
लोहियानगर में हुए हादसे का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है। उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। डीएम व एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल का हाल जाना। ऊर्जा मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर भी लोहियानगर पहुंचें। Five Killed in Blast in Soap Factory
Five Killed in Blast in Soap Factory
धमाके के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। आवासीय कॉलोनी में कैसे चल रही थी फैक्ट्री? सबसे बड़ा सवाल ये है कि आवासीय क्षेत्र में कैसे फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। लोहियानगर में थाना बनने के बाद भी कैसे इस फैक्ट्री का संचालन बंद नहीं कराया गया?, इसमें पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो अब फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे, जिनमें विस्फोट होने से इतना बड़ा हादसा हुआ। Five Killed in Blast in Soap Factory

Similar Posts