Tow Children Died due to drowing pit

Tow Children Died due to drowing pit : ठेकेदार की लापरवाही से गड्ढे में डूबे पांच बालक, दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस 

Tow Children Died due to drowing pit : ठेकेदार की लापरवाही से गड्ढे में डूबे पांच बालक, दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस 

Published By Roshan Lal Saini
Tow Children Died due to drowing pit सहारनपुर : सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके के गांव बहादुर नगर में सोमवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब तालाब के पास बने सात फुट गहरे गड्ढ़े में नहाते समय पांच बच्चे डूब गए। बच्चों को डूबता देख मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचा दिया। बच्चों का शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण की ओर दौड़ पड़े। एक युवक ने साहस दिखाते हुए गड्‌ढ़े में कूदकर बच्चों को बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक दो बच्चों मौत हो चुकी थी। आनन फानन में बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ठेकेदार की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर गड्ढा खोदकर बंद नही करने का आरोप लगाया है।
Tow Children Died due to drowing pit
आपको बता दें कि थाना गंगोह के गांव बहादुर नगर के शाहनवाज का 14 वर्षीय बेटा हुसैन और जावेद का 9 वर्षीय बेटा अमन अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए थे। सभी बच्चे तालाब के पास खोदे गए सात-आठ फुट गहरे गड्‌ढ़े में नहाने लगे। इसी दौरान अचानक बच्चे गड्‌ढे़ में डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख दूसरे बच्चों ने शोर मचा दिया। बच्चों की चीखपुकार सुनकर आसपास काम।कर रहे ग्रामीण पहुंच गए। एक युवक ने तीन बच्चों को तो बचा लिया। लेकिन हुसैन और अमन गड्‌ढ़े में डूब गए। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। Tow Children Died due to drowing pit
Tow Children Died due to drowing pit
मृतक बच्चो के घर पर ग्रामीणों की लगी भीड़
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक बच्चों के परिजनों को सूचना दी और बच्चों को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने हुसैन और अमन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया। लेकिन परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। Tow Children Died due to drowing pit
Tow Children Died due to drowing pit
ठेकेदार द्वारा खोदा गया गड्ढा जिसमे डूबने से हुई बच्चो की मौत
मृतक बच्चों के चाचा मोहम्मद तनवीर ने बताया कि गांव के तालाब की सफाई की जा रही थी। तालाब किनारे चारों ओर मिट्‌टी लगाई जा रही है। मिट्‌टी की जरूरत पूरी करने के लिए ठेकेदार ने पास के खेत में ही सात फुट का गहरा गड्‌ढ़ा खोद दिया। रविवार को हुई बारिश से उसमें भी पानी भर गया। सभी बच्चे यहां नहाने आये हुए थे। बच्चों को  गड्‌ढ़े की गहराई का अंदाजा नहीं था जिससे यह हादसा हुआ है। एक के बाद एक सभी बच्चे गड्‌ढ़े में नहाने के लिए उतर गए। गड्ढे में नहाते हुए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। Tow Children Died due to drowing pit
Tow Children Died due to drowing pit
अवैध तरीके से खुदाई करती ठेकेदार की JCB
वहीं खेत के मालिक शादाब का आरोप है कि ठेकेदार ने तालाब किनारे मेरे खेत से ठेकेदार ने मिट्‌टी उठाई है। जिसके लिए उसने गहरे-गहरे गड्‌ढ़े खोद दिए है। इन गहरे गड्‌ढ़ों को ठेकेदार को बंद करने के लिए कहा गया था। लेकिन ठेकेदार ने उनकी कोई सुनवाई नही की। ठेकेदार की इसी लापरवाही से दो बच्चों  की जान गई है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि तालाब में नहाने गए 5 बच्चों में से दो बच्चों की मौत हो गई है। परिजनों ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है। पंचनामा भरने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। ठेकेदार के खिलाफ तहरीर आती है तो मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी। Tow Children Died due to drowing pit

Similar Posts