All Three Candidates Of AAP Reached Rajya Sabha

All Three Candidates Of AAP Reached Rajya Sabha : AAP के तीनों प्रत्याशी पहुंचे राज्यसभा, जेल में बंद संजय सिंह दूसरी बार बने सांसद

All Three Candidates Of AAP Reached Rajya Sabha : AAP के तीनों प्रत्याशी पहुंचे राज्यसभा, जेल में बंद संजय सिंह दूसरी बार बने सांसद

Published By Roshan Lal Saini

All Three Candidates Of AAP Reached Rajya Sabha नई दिल्ली : दिल्ली में हुए राज्य सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाज़ी कारी है। दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर AAP के तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। AAP के तीनो प्रत्याशी संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एन.डी. गुप्ता राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं। ख़ास बात ये है सत्तारूढ़ बीजेपी ,समेत किसी भी पार्टी का प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतरा यानी किसी भी प्रत्याशी ने AAP के सामने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

जिसके चलते संजय सिंह और एन. डी. गुप्ता दूसरी बार राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं। जबकि स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा पहुंची हैं। खास बात ये है कि AAP सांसद संजय सिंह जेल में बैठे हुए राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं। जिसके बाद AAP नेताओं में जश्न का माहौल बना हुआ है।

All Three Candidates Of AAP Reached Rajya Sabha

ये भी पढ़िए …  जेल में रहते राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे AAP नेता संजय सिंह, कोर्ट ने दी अनुमति

आपको बता दें कि संजय सिंह और एन.डी. गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है। जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में राज्यसभा सदस्यों का चुनाव कराया है। ख़ास बात ये है कि संजय सिंह ने जेल में रहकर राज्य सभा सदस्य के लिए नामांकन किया था। पार्टी हाईकमान ने जहां संजय सिंह और एन डी गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए दूसरी बार नामित किया है वहीं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को सुशील गुप्ता की जगह नामांकन कराया था। All Three Candidates Of AAP Reached Rajya Sabha

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा ने आम आदमी पार्टी के तीनों प्रत्याशी शुक्रवार को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया है। निर्विरोध निर्वाचन के बाद संजय सिंह जेल से सीधे अपनी विजय का सर्टिफिकेट लेने पहुंचे। संजय सिंह को सर्टिफिकेट के लिए निर्वाचन कार्यलय जाने की कोर्ट से इजाजत मिली हुई थी। इतना ही नहीं पहले नामांकन के लिए भी जेल से बाहर आने की अनुमति लेनी पड़ी थी। AAP सांसद संजय सिंह का बतौर राज्यसभा सांसद यह दूसरा कार्यकाल होगा। AAP प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर AAP नेताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल बना हुआ है। दिल्ली पार्टी कार्यलय पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं। All Three Candidates Of AAP Reached Rajya Sabha

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

दिल्ली विधानसभा में 70 विधायकों में से आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं। तीनों सीट पर जीत दर्ज करने के लिए बहुमत आम आदमी पार्टी के पास था। यही वजह है कि AAP के तीनों प्रत्याशियों का पहले से ही निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा था। दिल्ली राज्य सभा सदस्य के चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से कोई प्रत्याशी चुनाव में खड़ा नहीं हुआ। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक़ AAP के तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय था क्योंकि किसी पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल नहीं किया गया था। All Three Candidates Of AAP Reached Rajya Sabha

ये भी पढ़िए …  इनेलो विधायक के घर में मिला कुबेर का खजाना, विदेशी हथियार और कारतूस की खेप बरामद

दिल्ली निर्वाचन कार्यलय के मुताबिक़ चुनाव नतीजों की घोषणा आधिकारिक रूप से शुक्रवार कर दी गई। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख नौ जनवरी तय की गई थी जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 10 जनवरी को की गई। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी। All Three Candidates Of AAP Reached Rajya Sabha

Similar Posts