Jamiat Ulama-e-Hind

Jamiat Ulema E Hind Came With Palestine : फलस्तीन की जनता के साथ आया जमीयत-उलमा-ए-हिन्द, मौलाना अरसद मदनी ने किया बड़ा ऐलान

Jamiat Ulema E Hind Came With Palestine : फलस्तीन की जनता के साथ आया जमीयत-उलमा-ए-हिन्द, मौलाना अरसद मदनी ने किया बड़ा ऐलान

Published By Roshan Lal Saini

Jamiat Ulema E Hind Came With Palestine : इन दिनों इज़रायल और फलस्तीन के बीच महायुध्द चल रहा है। इज़रायल की ओर से फ़लस्तीन पर जमकर बमबारी की जा रही है। हमले में अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच इस्लामिक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद ने बड़ा ऐलान किया है। जमीयत उलमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड मुस्लिम लीग के सदस्य मौलाना सैयद अरशद मदनी ने फलस्तीन पर हो रहे इजरायली हमलों की न सिर्फ कड़ी निंदा की है बल्कि फलस्तीन की मदद को हाथ बढाए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों को इजरायल के आक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। जमीयत उलमा ए हिन्द फलस्तीन और वहां की जनता के अधिकारों के लिए उनके साथ खड़ा है। उनका संगठन वहां के लोगों की हर संभव मदद करेगा। 

ये भी पढ़िए … पति ने घर से बाहर निलकने पर लगाईं पाबंदी, कलयुगी पत्नी ने सोये पति की ह्त्या का किया प्रयास, अब गिरफ्तार

Jamiat Ulema E Hind Came With Palestine

ये भी देखिये … सहारनपुर की जनता विपक्ष के नेताओं से नाराज़, अबकी बार तख्ता पलट कर देगी II ROSHAN LAL SAINI

आपको बता दें कि मौलाना सैयद अरसद मदनी ने रविवार को अपना ब्यान जारी किया है। जारी ब्यान में मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि फलस्तीन की अवाम अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए लड़ रही है। फलस्तीन के नागरिक अपनी जान की बाजी लगाए हुए है और आजादी के लिए अपनों की कुर्बानी दे रहे हैं। लेकिन बेरहम इजरायल वहां की जनता पर लगातार कहर बरपा रहा है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। Jamiat Ulema E Hind Came With Palestine

ये भी पढ़िए … रजिस्ट्री ऑफिस फाइल जांचने पहुंचा बंदर, तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो

ये भी देखिये …

मौलाना अरसद मदनी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह फलस्तीन पर हो रहे इजरायली हमले बेहद अफसोस की बात है। दुनिया भर में मानवाधिकारों का ढिंढोरा पीटने और एकता एवं शांति की बात करने वाले तमाम संगठन आज फलस्तीन के मुद्दे पर चुप्प हैं। जबकि ऐसे देशों को इजऱायली हमलों को रोकने के प्रयास करने चाहिए। जिससे बेगुनाहों पर हो रहे जुल्म को रोका जा सके। Jamiat Ulema E Hind Came With Palestine
ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया

जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरसद मदनी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, वर्ल्ड मुस्लिम लीग और अन्य संगठनों से आह्वान करते हुए कहा कि वे इजरायल और फलस्तीन के बीच चल विवाद में तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करना चाहिए। दोनों देशो के बीच शांति स्थापना के लिए सकारात्मक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ने हमेशा शांति की स्थापना के लिए फलस्तीनी नागरिकों के अधिकारों की बात की है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरु, रफी अहमद किदवई, अटल बिहारी वाजपेयी और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने हमेशा फलस्तीन और वहां के नागरिकों का समर्थन किया है। Jamiat Ulema E Hind Came With Palestine

Similar Posts