Cricket World Cup Finale : शमी के गांव में सीएम योगी ने स्टेडियम बनाने का किया ऐलान, रालोद प्रमुख ने मारा सियासी छक्का
Published By Roshan Lal Saini
Cricket World Cup Finale अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लेकर सियासी पिच पर चौके-छक्के लगने शुरू हो गए हैं। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्ल्ड कप में शानदार बॉलिंग कर विरोधी टीमों को ढेर करने में खास भूमिका निभाने वाले शमी के पैतृक गांव में सहसपुर अलीनगर में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम बनाने का ऐलान करते ही राष्ट्रीय लोकदल ने भी स्टेडियम निर्माण में आर्थिक सहयोग करने का ऐलान कर दिया। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने अपनी सांसद निधि से धन आवंटित करने की पेशकश कर डाली। साथ ही कहा है कि उनकी पेशकश के बाद उन्हें अमरोहा के जिलाधिकारी के प्रस्ताव भेजने का इंतजार है।
बड़ी नहर घाट पर मनाया जाएगा छठ पूजा, महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा पर निगम दे रहा खास ध्यान
आपको बता दें कि इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट चल रा है। वर्ल्ड कप में अमरोहा के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जहां 3 मैच में पांच-पांच विकेट लिये वहीं सेमीफाइनल में धुआंधार बॉलिंग का उम्दा प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके हैं। जिसके बाद क्रिकेट प्रेमी मोहम्मद शमी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भी बेहतर खेल की उम्मीद लगाए हुए हैं। सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शमी की चौरफा तारीफ़ हो रही है। यही वजह है कि सेमीफाइनल में सात विकेट लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके गांव में स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। सीएम योगी की घोषणा के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने 16 बीघा जमीन चिह्नित भी कर ली है। बताया जा रहा है कि स्टेडियम के लिए चिन्हित यह जमीन उस पिच के दो किलोमीटर दूर है जहां मोहम्मद शमी बचपन में क्रिकेट खेला करते थे। Cricket World Cup Finale
ये भी देखिये … उत्तरप्रदेश के बटवारे पर बगले झांकने लगे UP सरकार में कौशल विकास मंत्री ये भी देखिये …
ये भी देखिये… संविधान पर बड़ी बात बोल गए कैराना से BJP सांसद PRADEEP CHAUDHARY
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद जहां सूबे में खेल को बढ़ावा देने की सरकार की नीति मना जा रहा है वहीं सियासी जानकार 2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों को भी साधने के तौर पर भी देख रहे हैं। अच्छी खबर यह भी है कि मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ का भी बंगाल की रणजी ट्रॉफी के लिए टीम में चयन हो गया है। गांव के अन्य काफी बच्चे क्रिकेट खेलते हैं। शमी के के गांव में सीएम योगी द्वारा स्टेडियम बनाने का चौका लगाते ही अमरोहा जिले में सियासी तौर पर मजबूत पकड़ रखने वाले रालोद के नेता चौधरी जयंत चौधरी ने भी सियासी छक्का लगाया है। जयंत चौधरी ने सोशल मिडिया साइट पर शमी के गांव सहसपुर अलीपुर में बनने वाले स्टेडियम में अपनी सांसद निधि से धन आवंटित करने के लिए उत्सुकता जताई है। इस बारे में डीएम अमरोहा के प्रस्ताव का इंतजार है। Cricket World Cup Finale
रंग लाया सांसद प्रदीप चौधरी प्रयास, शामली के कई स्टेशनों पर रुकेगी 6 ट्रेनें, सांसद प्रदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया
वेस्ट यूपी में रालोद 2024 के लिए जाट मुस्लिम और दलित एका समीकरण मजबूत करने के लिए जुटा हैं। जाट रालोद का बेस वोट म ना जाता हैं।मुस्लिम की पसंद सपा के बाद रालोद वेस्ट यूपी में हैं। लेकिन सपा से सियासी दोस्ती कर इस समीकरण को मजबूत किए हुए हैं। साथ ही दलित को जोड़ने के लिए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से दोस्ती किए हुए हैं। ऐसे में सरकार के स्टेडियम बनाने के ऐलान के साथ ही खुद पैसा देने की पेशकश को जयंत सिंह की सियासी चाल के तौर पर देखा जा रहा है। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर राजकुमार सांगवान का कहना है कि जयंत सिंह सूबे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव में भी आर्थिक मदद करने इसी कड़ी का हिस्सा है। Cricket World Cup Finale