Chhath Puja Celebrated Badi Canal Ghat : बड़ी नहर घाट पर मनाया जाएगा छठ पूजा, महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा पर निगम दे रहा खास ध्यान
Published By Roshan Lal Saini
Chhath Puja Will Be Celebrated Badi Canal Ghat : नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज मानकमऊ स्थित घाट पर छठ पूजा के लिए निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नदी की सफाई पर संतोष व्यक्त किया तथा और बेहतर साफ सफाई को कहा। नगरायुक्त ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर देते हुए पुल पर लगे कैमरों को व्यवस्थित करने तथा महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए।
अवैध खनन की शिकायत करना पड़ा महंगा, प्रशासन ने जाँच की बजाए शिकायत कर्ता से मांगे साक्ष्य
नगर निगम द्वारा मानकमऊ स्थित छठ पूजा घाट के नदी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर नदी में फैली पॉलीथिन, मालाएं व पुराने कपडे़ आदि की सफाई करायी और नदी के भीतरी क्षेत्र को समतल कराया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने छठ पूजा के लिए निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए नदी की सफाई पर संतोष जताया। उन्होंने छठ पूजा सम्पन्न होने तक घाट क्षेत्र में साफ सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था और बेहतर कराने को कहा। Chhath Puja Celebrated Badi Canal Ghat
ये भी देखिये… संविधान पर बड़ी बात बोल गए कैराना से BJP सांसद PRADEEP CHAUDHARY
नगरायुक्त ने कहा कि छठ पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो। उन्होंने महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए, इसके लिए घाट पर निगम का स्टाल लगाकर वहां रविवार दोपहर से सोमवार तक निगम कर्मचारियों व अधिकारियों को तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल शौचालय, महिलाओं के लिए विशेष रुप से पिंक टॉयलेट तथा पेयजल के लिए पर्याप्त पानी टैंकरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निगम के सहयोगी एनजीओ से घाट क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता व महिला सुरक्षा के प्रति प्रेरित करने वाले कार्यक्रम कराने का सुझाव दिया। Chhath Puja Celebrated Badi Canal Ghat
रंग लाया सांसद प्रदीप चौधरी प्रयास, शामली के कई स्टेशनों पर रुकेगी 6 ट्रेनें, सांसद प्रदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया
ये भी देखिये… उत्तरप्रदेश के बटवारे पर बगले झांकने लगे UP सरकार में कौशल विकास मंत्री
रवानानगरायुक्त ने सभी श्रद्धालुओं से नदी जल को स्वच्छ रखने के लिए नदी में पॉलीथिन व कचरा न बहाने की अपील की। उन्होंने छठ पूजा सेवा समिति से भी इसमें सहयोग की अपील की। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहायक अभियंता विपुल शर्मा, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल, अवर अभियंता अजय के अलावा छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। Chhath Puja Celebrated Badi Canal Ghat
यूपी में हर घर शौचालय योजना में बड़े घोटाले का हुआ खुलासा, RIT एक्टिविस्ट ने खोल दी पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार की पोल