6 Trains Will Stop At Stations of Shamli District

6 Trains Will Stop At Stations of Shamli District :  रंग लाया सांसद प्रदीप चौधरी प्रयास, शामली के कई स्टेशनों पर रुकेगी 6 ट्रेनें, सांसद प्रदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

6 Trains Will Stop At Stations of Shamli District :  रंग लाया सांसद प्रदीप चौधरी प्रयास, शामली के कई स्टेशनों पर रुकेगी 6 ट्रेनें, सांसद प्रदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Published By Anil Katariya

SHAMLI NEWS : पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली इलाके के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के प्रयास से शामली जिले के खंद्रावली रेलवे स्टेशन कई ट्रेनों के रुकने के आदेश जारी हुए हैं। जिसके चलते शनिवार सांसद प्रदीप चौधरी ने खंद्रावली स्टेशन पहुंच कर न सिर्फ लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया है बल्कि ह्री झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना भी किया है। जिससे स्थानीय रेल यात्रियों में ख़ुशी और जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। आज से खंद्रावली रेलवे स्टेशन पर 14305 और 14306 नंबर ट्रेन रुका करेगी।

6 Trains Will Stop At Stations of Shamli District

आपको बता दें कि दिल्ली-शामली, सहारनपुर रेलवे मार्ग पर उस्मानपुर हॉल्ट पर दिल्ली-शामली, सहारनपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01619 और 01622 और दिल्ली-शामली, सहारनपुर 04521 और 04522, खंदरावली हाल्ट पर दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन 14305 और 14306 का कोई ठहराव नही था। लम्बे समय से उस्मानपुर और खंदरावली में ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी। इस मामले में कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने उस्मानपुर और खंद्रावली के ग्रामीणों की मांग को केंद्रीय रेल मंत्रालय को भिजवाया था। 6 Trains Will Stop At Stations of Shamli District

ये भी देखिये… उत्तरप्रदेश के बटवारे पर बगले झांकने लगे UP सरकार में कौशल विकास मंत्री

ये भी पढ़िए … यूपी में हर घर शौचालय योजना में बड़े घोटाले का हुआ खुलासा, RIT एक्टिविस्ट ने खोल दी पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार की पोल

सांसद प्रदीप चौधरी के प्रयास से उस्मानपुर हाल्ट पर दिल्ली-शामली, सहारनपुर एक्सप्रेस विशेष सहित चार ट्रेनें, खंदरावली हॉल्ट पर दिल्ली- हरिद्वार एक्सप्रेस अप डाउन की दो ट्रेनें रूककर चलेगी। सांसद प्रदीप चौधरी की मांग पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के आदेश पर मंत्रालय ने खंद्रावली और उस्मानपुर हाल्ट पर इन ट्रेनों के ठहराव के लिए निर्देश जारी किए। जिसके चलते शनिवार को सांसद प्रदीप चौधरी ने नियमानुसार खंद्रावली स्टेशन पर ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रुकवाया और इसके बाद हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया है। 6 Trains Will Stop At Stations of Shamli District

6 Trains Will Stop At Stations of Shamli District

सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि शामली जनपद के उस्मानपुर और खंद्रावली स्टेशन पर 6 ट्रेनों का स्टॉपज नहीं था। उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से इन स्टेशनों पर ट्रेन के स्टॉपेज के लिए आग्रह किया था। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने उनके आग्रह को स्वीकार किया और इन स्टेशनों पर 6 ट्रेनों को रुकने के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में आज खंद्रावली स्टेशन पर विधि विधान से ट्रेन का पाली बार स्टॉप हुआ और ह्री झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया गया।जल्दी उस्मानपुर रेलवे हाल्ट पर भी सभी छह ट्रेनों के ठहराव शुरू हो जाएगा। 6 Trains Will Stop At Stations of Shamli District

 

 

Similar Posts