बदलेगा मौसम : यूपी-दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी है। सुबह और रात में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है, वहीं दिन में गलन भरी ठंड ने सबको बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग ने कहा है कि 10-12 जनवरी के बीच उत्तर भारत में बारिश और तूफान आने वाला है। इसके अलावा ओलावृष्टि की भी संभावना है। इससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। वहीं, अगले चार से पांच दिनों तक इंडो गैंगेटिक प्लेन के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने वाला है। यूपी में कल से मौसम बदलेगा और दो दिन तक बारिश और आंधी चलेगी।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड देखने को मिली। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पाला गिरा। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि में सुबह और रात में घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी भी काफी कम रही।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 और 11 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान, 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में तूफान और बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में तूफान और बारिश होने वाली है। 10 और 11 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है। 11 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि हो सकती है।
दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो 13 को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, 12-14 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, 13 को केरल, माहे 14 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 12 जनवरी को बारिश हो सकती है। इसके अलावा 13 और 14 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिमी भारत के मौसम की बात करें तो अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद पारा दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा। वहीं मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।