सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में सनसनी खेज मामला सामने आया है। थाना नागल इलाके के गांव ताजपुर पॉलिटेक्निक के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई। छात्र की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने प्रेम संबधो के चलते युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि गांव ताजपुर निवासी पिंकी का 18 वर्षीय बेटा गौरव कस्बा नागक में एक लैब पर काम करता था। लैब पर काम करने के साथ साथ गौरव पॉलिटेक्निक की पढ़ाई भी कर रहा था। रोजाना की तरह गौरव बुधवार की शाम को लैब से घर लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में कुछ लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। जब गौरव देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन तलाश में जुट गए। Students Murder In Saharanpur
परिजनों के मुताबिक गौरव का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके चलते वे उसकी तलाश में कस्बा नागल की ओर चल दिये। इसी बीच उनकी नजर गांव के बाहर सड़क किनारे खून से लथपथ गौरव पर पड़ी। उन्होंने उसके पास जाकर देखा तो उसका गला रेता हुआ था और वह मृर अवस्था मे पड़ा हुआ। बेटे के शव को देख परिजनों में मातम का माहौल पसर गया। Students Murder In Saharanpur
ये भी देखिये …
अवैध संबधों की भेंट चढ़ी मासूम बच्ची, चाची के प्रेमी ने बलात्कार के बाद कर दी हत्या, प्रेमी के साथ आरोपी चाची गिरफ्तार
परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक परिवार के 6 लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या में युवती के परिवार के छह लोगों ने गौरव की हत्या की है। Students Murder In Saharanpur
4 साल के बच्ची का अपहरण के बाद किया दुष्कर्म, गन्ने के खेत मे बांध कर फरार हो गया था आरोपी
वहीं एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पॉलिटेक्निक के छात्र की हत्या का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले की जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। Students Murder In Saharanpur