BKU Naresh Tikait : भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत की गिरफ्तारी के वारंट जारी, सहारनपुर की MP/MLA कोर्ट ने दिए आदेश

BKU Naresh Tikait

सहारनपुर : सहारनपुर अदालत ने एक मामले भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की गिरफ्तारी के वारंट जारी किए हैं। इनके अलावा 14 साल पुराने इस मामले में कांग्रेस नेता इमरान मसूद समेत 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले को लेकर सहारनपुर की एसीजेएम-तीन (MP/MLA) में 24 मई को सुनवाई होगी। नरेश टिकैत पर आरोप है कि बिना अनुमति सम्मेलन और जाम लगाने का आरोप है।

BKU Naresh Tikait

ये भी पढ़िए … घर बैठे खुद करिये अपने घर के पानी की जांच, नगर निगम ने जारी किया पानी में मिश्रित किये जाने वाले क्लोरीन की मात्रा का चार्ट

आपको बता दें कि करीब 14 साल पहले थाना सरसावा इलाके में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के नेतृत्व में बिना अनुमति सम्मेलन और अंबाला हाइवे पर जाम लगाया था। जिसके बाद नरेश टिकैत और कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामला MP/MLA अदालत में पहुंच गया।  14 साल की लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुनाया है। सहारनपुर की अदालत ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। हाल ही में कांग्रेस से चुनाव लड़े इमरान मसूद समेत 24 लोग 14 साल पुराने मामले में आरोपी बनाये गए। एसीजेएम तृतीय (एमपी/एमएलए ) अदालत में अगली सुनवाई 24 मई को होगी। BKU Naresh Tikait

ये भी देखिए …

गौरतलब है कि थाना सरसावा में 20 मई 2010 को बिना अनुमति सम्मेलन करने और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में इमरान मसूद और अन्य कई आरोपी अब तक जमानत करा चुके हैं। जबकि भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत अदालत में हाजिर नही हुए। जिसके चलते अदालत ने गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। BKU Naresh Tikait

ये भी पढ़िए … देश की 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव, दांव पर रक्षामंत्री और राहुल गांधी समेत कई मंत्रियो की साख

थानाध्यक्ष सतेंद्र राय ने बताया कि की 14 साल पहले उक्त मुकदमे में इमरान मसूद, वीरेंद्र, राज सिंह, राजकुमार, सुशील चौधरी, मुकेश चौधरी, ओमी पंवार, वीरेंद्र शास्त्री, सलमान मसूद, नरेश टिकैत, अब्दुल वाहिद, प्रदीप, राजपाल, वीरेंद्र सिंह, प्रवेश गुर्जर, प्रीतम सिंह, जसंवत, मेला राम पंवार, पप्पू, वीरेंद्र, चरण सिंह, अशोक, बलजीत सिंह और अशोक चौधरी नामजद किया गया था। BKU Naresh Tikait

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts