सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बार फिर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक आशु मलिक के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। जहां इमरान मसूद ने आशु मलिक के खिलाफ नया प्रत्याशी खड़ा करने का एलान कर दिया है वहीं सपा विधायक आशु मलिक ने इमरान मसूद को न सिर्फ भाजपा का एजेंट करार दिया है बल्कि पंगा ना लेने की नशियत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भाजपा के एजेंट हैं। वह भगवा एजेंडा चला रहे हैं। वह विपक्ष की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, एक बात बता दूं। अगर उन्होंने हमसे पंगा लिया तो हम उन्हें नंगा कर देंगे।’

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर देहात सीट से सपा विधायक आशु मलिक के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। सोशल मीडिया पर आशु मलिक के खिलाफ जमकर ब्यान बाजी कर रहे हैं। जिसके चलते मंगलवार को सपा विधायक आशु मलिक ने शर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर न सिर्फ कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को आड़े हाथ लिया बल्कि सपा एमएलसी को भी इमरान मसूद के हाथो की कठपुतली करा दिया है।
उन्होंने एमएलसी शाहनवाज पर भी हमला बोला। विधायक आशु मलिक ने आरोप लगाया कि इमरान मसूद भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं और कांग्रेस के नाम पर समाजवादी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
सपा विधायक आशु मलिक ने कहा कि इमरान मसूद को खुद नहीं पता कि उन्हें किस बात का डर है। शायद वह सपा की बढ़ती ताकत से घबरा गए हैं। इतना ही नहीं आशु मलिक ने इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज का नाम लिए बिना उन्हें ‘राजनीतिक जोकर’ करार देते हुए कहा कि अगर किसी का राजनीतिक भविष्य बर्बाद करना है तो शहर में दो जोकर घूम रहे हैं।
विधायक आशु मलिक ने सांसद इमरान मसूद को खुली चुनौती देते हुए कहा अगर उनमें हिम्मत है तो वह अपने एमएलसी शाहनवाज खान से इस्तीफा दिलवाएं, मैं भी इस्तीफा देने को तैयार हूं। फिर आमने-सामने चुनाव हो, जनता तय करेगी कि कौन मजबूत है। आशु मलिक ने कहा कि इमरान मसूद गठबंधन की बदौलत चुनाव जीते थे, लेकिन अब वह उसी गठबंधन को कमजोर कर रहे हैं। मसूद को अवसरवादी नेता बताते हुए उन्होंने दावा किया कि अब जनता उनके झूठे वादों से नाराज है और उन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है। Saharanpur Politics
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...