सहारनपुर : थाना गंगोह में शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष पियूष दीक्षित ने अपराधियों के लिए बड़ी बात कही है। उन्होंने गांव सांगाठेड़ा में भाजपा नेता योगेश द्वारा अपने बीवी बच्चों की हत्या करने वाले कातिल पिता और पति के बारे खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि योगेश रोहिला ने साजिश के तहत पत्नी और बच्चों की गोली मरकर हत्या की है। वह मानसिक बिमारी का नाटक कर रहा था।
उन्होंने कहा की कि एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को मार डाला। वह मानसिक रोगी नहीं है। उसने साजिश और प्लानिंग के तहत हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया है। उसने प्लानिंग के बाद अपने पूरे परिवार को मार डाला। वह कोई मानसिक रोगी नहीं बल्कि आदतन अपराधी है। मैं वादा करता हूं कि जब तक उसे फांसी नहीं दिलवा दूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा।’
ये बाते थाना गंगोह प्रभारी पीयूष दीक्षित ने मंगलवार को शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों के बीच कही है। थानाध्यक्ष पियूष दीक्षित ने कहा कि उसने (योगेश रोहिला) सिर्फ मानसिक रोगी होने की अफवाह फैलाई। ताकि कोर्ट में उसे लाभ मिल सके। वह पहले भी ऐसा कर चुका है। उसके कारण परिवार के लोगों ने आत्महत्या की। ग्रामीणों का कहना है कि उसने जहर लाकर अपने माता-पिता को दे दिया था। वह रोगी नहीं अपराधी है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि मैंने अपनी पूरी 24 साल की नौकरी में ऐसा नहीं देखा। मै उसे भी फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम करूंगा।
आपको बता दें कि शनिवार की दोपहर भाजपा नेता योगेश रोहिला ने 32 वर्षीय पत्नी नेहा, 11 वर्षीय बेटी श्रद्धा, 9 साल का बेटा देवांश और 5 वर्षीय शिवांश के सिर में सटा कर गोली मार दी। बेटी श्रद्धा और बेटे शिवांश की मौके पर ही मौत गई जबकि पत्नी नेहा और बड़े बेटे देवांश को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बेटे देवांश की भी इलाज के दौरान मौत गई। वहीं नेहा को चण्डीगढ़ पीजीआई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां सोमवार की देर शाम पत्नी नेहा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद आरोपी भाजपा नेता ने खुद फोन करके पुलिस को बुला लिया और अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। Saharanpur News