Bijnor News : साली के प्यार में पागल जीजा ने कर दी पत्नी की हत्या, दोस्त की गाड़ी से करा दिया एक्सीडेंट, जानिये कैसे हुआ खुलासा ?

The brother in law madly in love with his sister in law killed his wife
बिजनौर : उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रेम सबंध पति पत्नी के रिश्तो में ऐसा जहर घुल रहा है कि दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद बिजनौर का है जहां साली के प्यार में पागल एक शख्स अपनी ही पत्नी का कातिल बन गया। पत्नी को रस्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। हैरत की बात तो ये है कि कातिल पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए हादसे का सहारा लिया। दोस्त की मदद लेकर पत्नी को कार से उड़वा दिया। परिजनों ने ह्त्या की आशंका जताई तो पुलिस जांच में कातिल पति के कारनामे का खुलासा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
The brother in law madly in love with his sister in law killed his wife
आपको बता दें कि थाना नगीना इलाके के गांव खैरपुर निवासी अंकित की शादी 7 साल पहले किरण से हुई थी। शादी के 7 बाद भी किरण को कोई संतान नहीं हुई थी। किरण को बच्चा न होने पर अंकित साली से नजदीकियां बना ली थी। वह अपनी साली से न सिर्फ प्यार करने लगा था बल्कि उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी किरण उसमें बाधा बन रही थी। यही वजह है कि अंकित ने पत्नी किरण की हत्या की साजिश रच डाली। साजिश में अंकित ने अपने दोस्त सचिन को भी शामिल कर लिया।

साजिश के तहत अंकित ने पत्नी किरण को ठिकाने लगाने के लिए 8 मार्च की तारीख का दिन तय किया था। क्योंकि 8 मार्च को वह अपनी पत्नी को उसके मायके से लेने जा रहा था। अंकित और सचिन ने किरण की हत्या की पूरी प्लानिंग बना ली थी। अंकित जब 8 मार्च को अपनी पत्नी को लेकर नजीबाबाद स्थित अपनी ससुराल से लौट रहा था तो रास्ते में राजपुरा के पास पेट्रोल भरवाने के बहाने रुक गया। जहां उसने अपनी पत्नी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और पेट्रोल पंप पर चला गया। इसी दौरान तेज रफ़्तार एक कार ने किरण को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसे में किरण की दर्दनाक मौत गई थी।  अंकित ने नगीना देहात थाने में सड़क हादसे में पत्नी की मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हादसे में किरण की मौत के बाद परिजनों को अंकित की कहानी पर यकीन नहीं हुआ। उसके मायके वालों ने एसपी से मिलकर उस पर हत्या का आरोप लगाया और सख्ती से पूछताछ करने की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जब घटना की गहनता से जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या की गई थी और किरण की हत्या में अंकित मास्टर माइंड निकला। जिसके बाद पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कार चालक की पहचान अंकित के दोस्त के रूप में की थी। घटना का खुलासा करते हुए एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पति अंकित ने अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर किरण की कार से टक्कर मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पति अंकित और उसके दोस्त सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts