UP Politics News : इमरान मसूद को बसपा ने किया निष्कासित, इमरान मसूद ने पांच करोड़ रुपये मांगने का लगाया आरोप
Published By Eoshan Lal Saini
UP Politics News सहारनपुर : सहारनपुर के मुस्लिम कद्दावर नेता इमरान मसूद को सदस्यता रसीद नही कटवाना महंगा पड़ गया। इमरान मसूद को बसपा से यह कहकर निष्काषित कर दिया गया कि उन्होंने न सिर्फ पार्टी विरोधी कार्य किये हैं बल्कि अनुशासन का पालन नही किया है। जिसके बाद इमरान मसूद ने बसपा पर पांच करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो ने उनको पार्टी जॉइन करवाई थी जिला अध्यक्ष ने नही। मायावती के इर्द गिर्द घूमने वाले नेताओं ने बसपा का बंटाधार कर दिया है। वे रसीदों के बहाने करोड़ो रूपये की मांग कर रहे हैं। पैसा नही देने पर उनके खिलाफ यह कार्यवाई की गई है।
ये भी देखिये…
आपको बता दें कि इमरान मसूद सहारनपुर में मुस्लिम कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कॉंग्रेस में रहते पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान के बाद सुर्खियों में आये थे। उस दौरान उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी जॉइन की थी। खास बात ये है कि इमरान मसूद जिस पार्टी में जाते हैं जिले में दूसरे नंबर की पार्टी बन जाती है। बावजूद इसके इमरान मसूद नगर निगम चुनाव से पहले मायावती की मौजूदगी में बसपा में शामिल हो हुए थे। सहारनपुर नगर निगम में महापौर के लिए इमरान मसूद की समधन एवं भाभी खदीजा मसूद को बसपा के टिकट पर चुनाव लडवाया था। जिसमें करीब डेढ़ लाख वोट पाकर इमरान मसूद की भाभी दूसरे नम्बर पर रही थी हालांकि इससे पहले नगर निगम के चुनाव में बसपा प्रत्याशी केवल 8000 वोट पर ही सिमट जाती थी। UP Politics News
निष्कासन के बाद इमरान मसूद ने बताया कि उनको बसपा सुप्रीमो मायावती ने आशीर्वाद देकर बसपा जॉइन करवाई थी। इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में कुछ नही कहूंगा लेकिन उनके इर्द गिर्द घूमने वाले बसपा नेता न सिर्फ बहन जी को गुमराह कर रहे हैं बल्कि उनके नाम पर करोड़ों की मांग कर रहे हैं। यही वजह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा जीरो पर रहेगी। जबकि उनके बसपा में आने से बसपा का वोट बैंक बढ़ा था। UP Politics News
जयपुर में होगा NUJ (I) राष्ट्रीय अधिवेशन, अधिवेशन में यूपी से शामिल होंगे 101 पत्रकार
नेता इमरान मसूद का कहना है कि उन्हें बहनजी ने पार्टी में ज्वाइन कराया था, जिलाध्यक्ष ने नही। उनको निष्कासन की सूचना मिल गई है। जिसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। बैठक में जो भी फैसला उनके साथी लेंगे उस पर काम किया जाएगा। लेकिन वह इस बारे में साथियों से मशविरा कर आगे कोई निर्णय लेंगे, साथ ही कहा कि वह लोकसभा का चुनाव अवश्य लड़ेंगे। UP Politics News
ये भी देखिये… केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का 2024 को लेकर बड़ा बयान || ROSHAN LAL SAINI
इमरान मसूद ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की थी। इमरान मसूद जिस पार्टी में रहेंगे वहां सच्चाई और ईमानदारी की बात करते रहेंगे। अगर किसी के अच्छे काम की तारीफ करना बसपा नेताओं की नजर में गुनाह है तो वह तारीफों का गुनाह करते रहेंगे। इमरान मसूद ने कहा कि ” न तड़पने की इजाज़त है न फ़रियाद की है, घुट के मर जाऊँ ये मर्ज़ी मेरे सय्याद की है” UP Politics News
इमरान मसूद ने कहा कि बसपा नेताओं ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। जिसे देने में वे सक्षम नही हैं। पार्टी नेताओं ने रसीदों के बहाने यह पांच करोड़ रुपये मांगे हैं। लिहाजा इतनी मोटी रकम नही देने पर उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। हैरत की बात तो ये है कि इमरान मसूद को निष्काषित करने बाद बसपा का कोई भी नेता मिडिया के सामने बोलने को तैयार नहीं है। UP Politics News