Truck Full of Illegal Liquor Caught : सेल टैक्स का बड़ा कारनामा, 13 लाख लेकर छोड़ी अवैध शराब, पुलिस ने किया 30 लाख की शराब का खुलासा
Published By Roshan Lal Saini
Truck Full of Illegal Liquor Caught : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक ओर जहां पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का खुलासा किया है वहीं सेल टैक्स विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है। पुलिस ने चंडीगढ़ मार्का की 357 पेटी अवैध शराब के साथ चालक के हेल्पर को गिरफ्तार किया है। जबकि ट्रक चालक और शराब तस्कर भागने में कामयाब हो गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ यह शराब पंजाब से बिहार के लिए जा रही थी। हैरत की बात तो ये है सेल टैक्स विभाग ने तक्सरी की शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया था। लेकिन 13 लाख रूपये लेकर छोड़ दिया गया। जिसके बाद सेल टैक्स विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
मालिक की हत्या कर फैक्ट्री का मालिक बनने बनाई थी योजना, छोटे भाई ने कर दी हत्या
आपको बता दें कि थाना सदर बाजार पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सुचना मिल रही थी। इसी बीच सेल टैक्स विभाग ने पंजाब से तस्करी की शराब लेकर आये ट्रक को पकड़ लिया। यह शराब पंजाब से बिहार के लिए जा रही थी। शराब से भरे ट्रक को सेल टैक्स विभाग ने जब्त करने की बजाए 12 लाख 45 हजार रूपये लेकर छोड़ दिया। हैरत की बात तो ये है कि शराब तस्करों के पास न तो शराब की पेटियों के बिल थे और ना ही सबंधित कागजात मिले। सूत्रों की माने तो सेल टैक्स विभाग ने सांठगांठ करने बाद तस्करी की शराब को छोड़ दिया। Truck Full of Illegal Liquor Caught
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … यूपी सरकार में बेटियां कितनी सुरक्षित, बड़े अधिकारियों के कहने पर हो रहे मुकदमे दर्ज
पुलिस के मुताबिक़ मुखबिर से मिली सटीक सुचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली रोड़ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक नंबर UK 8CA 3009 को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक गाडी को साइड लगाकर भाग गया जबकि पुलिस कर्मियों ने हेल्पर गुलशेर को पकड़ लिया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस ने ट्रक में चेकिंग की तो पुलिस के होश उड़ गए। ट्रक की बॉडी में 246 कार्टून प्लास्टिक के स्क्रैप के नीचे 357 चंडीगढ़ मार्क की अवैध शराब छिपाई हुई थी। पुलिस ने हेल्पर गुलशेर निवासी थाना लक्सर को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक चालक मूर्सलिन भागने में कामयाब हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। Truck Full of Illegal Liquor Caught
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी पर आया कुख्यात नीरज बवाना, तहसील देवबंद बनी रही छावनी
ये भी देखिये … इजराइल फिलिस्तीन युद्ध पर समाजवादी नेता का बड़ा बयान
पुलिस पूछताछ में पकडे गए चालक हेल्पर ने बताया कि ट्रक हरिद्वार जिला के रुड़की के रहने वाले नुसरत अली के नाम है। इस ट्रक को हरियाणा के रोहतक के रहने वाले विक्रम ने खरीदा हुआ है। ट्रक में रखी शराब की पेटियां विक्रम डिस्टलरी के मालिक की है। इन पेटियों को मुर्सलीन नाम के शख्स ने पंजाब की विक्रम डिस्टलरी के मालिक के साथ मिलकर ट्रक में रखवाई थी। यह शराब सरहिंद पंजाब से बिहार के लिए भेजा गया था। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब की पेटियों के ऊपर स्क्रैप की पेटियां रखवाई गई थी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक पकडे गए हेल्पर को जेल भेज दिया है। फरार चल रहे तस्करों की तलाश की जा रही है। Truck Full of Illegal Liquor Caught
मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट, अब जेल में कटेगी की जिंदगी
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी गुलशेर ने कई बड़े खुलासे किये हैं। 4 नवंबर को की शाम को पंजाब के डेरा बस्सी से बिहार के लिए शराब ट्रक में लादकर निकले थे। 5 नवंबर को उनका ट्रक सहारनपुर पहुंचा तो सेल टैक्स के अधिकारियों ने पकड़ लिया। सेल टैक्स अधिकारी ट्रक को लेकर ऑफिस पहुंचे। जहां सेल टैक्स अधिकारियों ने पकड़ी गई शराब की जाँच के नाम पर खानापूर्ति की। इस दौरान आरोपी ने अपने एक रिश्तेदार सोनू को फोन किया और ट्रक छुड़ाने में मदद मांगी। सोनू ने एक तथाकथित पत्रकार शाहनवाज से बात कराई जिसे 15 लाख रुपए की डील की। लेकिन मालिक विक्रम ने 12.45 लाख रुपए ही भिजवाए और शाहनवाज को दे दिए। जिसने सेल टैक्स के अधिकारियों से सेटिंग कर ट्रक को छुड़वा दिया। वहीं जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि कुछ जीएसटी के बिल और कागजात उन्हें दिए गए थे। Truck Full of Illegal Liquor Caught