Notorious Criminal Appeared Under Security

Notorious Criminal Appeared Under Security : कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी पर आया कुख्यात नीरज बवाना, तहसील देवबंद बनी रही छावनी

Notorious Criminal Appeared Under Security : कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी पर आया कुख्यात नीरज बवाना, तहसील देवबंद बनी रही छावनी

Published By Anil Katariya

Notorious Criminal Appeared Under Security : देश के कुख्यात अपराधी नीरज बवाना को आज देवबंद एडीजे कोर्ट में पेशी पर लाया गया। नीरज बवाना को कड़ी सुरक्षा की बीच 307 के एक मुकदमे में पेश किया गया। इस दौरान देवबंद तहसील को पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया गया था। चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई। आलम यह देखने को मिला कि कुख्यात नीरज बवाना की कोर्ट में हाजिरी के चलते अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं को भी उनके चैंबरों में ही रहने की हिदायत दी गई। जिसके बाद कुख्यात नीरज बवाना को अदालत तक ले जाया गया।

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट, अब जेल में कटेगी की जिंदगी

Notorious Criminal Appeared Under Security Cover

आपको बता दें कि कुख्यात माफिया सरगना नीरज बवाना यूपी में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे चुका है। हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान यूपी समेत कई राज्यों के थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। एक मुकदमा थाना देवबंद में भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक़ कुछ साल पहले नीरज बवाना ने कसबे के प्रमुख चिकित्सक से न सिर्फ रंगदारी मांगी थी बल्कि रंगदारी ना देने पर फोन पर जाना से मारने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं जब चिकित्सक ने रंगदारी नहीं दी तो नीरज बवाना ने चिकित्सक पर जानलेवा हमला कर गोली मारी थी। हालांकि इस हमले में चिकित्सक की जान बच गई। Notorious Criminal Appeared Under Security

ये भी पढ़िए … मालिक की हत्या कर फैक्ट्री का मालिक बनने बनाई थी योजना, छोटे भाई ने कर दी हत्या

Notorious Criminal Appeared Under Security

ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कुख्यात नीरज बवाना दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद है। बुधवार को 307 के इस मामले में नीरज बवाना को तिहाड़ जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवबंद कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान तहसील परिसर में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गए थे कि परिसर में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। यानि तहसील परिसर को छावनी में तब्दील किया गया था। जिसके बाद लोगों में जिज्ञासा बढ़ी तो कचहरी के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। बड़े पुलिस काफिले के साथ नीरज बवाना को देवबंद एडीजे कोर्ट में पेश किया गया और पेशी के बाद पुलिस उसे वापस तिहाड़ जेल ले गई। Notorious Criminal Appeared Under Security

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts