200 Crores Found From Dheeraj Sahu

200 Crores Found From Dheeraj Sahu : मजबूत हाजमा रखते हैं कांग्रेस सांसद धीरज साहू, आयकर विभाग की छापेमारी में मिले 200 करोड़

200 Crores Found From Dheeraj Sahu : मजबूत हाजमा रखते हैं कांग्रेस सांसद धीरज साहू, आयकर विभाग की छापेमारी में मिले 200 करोड़

Published By Rosdhan Lal Saini

200 Crores Found From Dheeraj Sahu : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। छापेमारी में उनके ठिकानों पर रखी अलमारियों से 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं। आयकर  विभाग की टीम को छापेमारी में एक और नहीं बल्कि 9 अलमारियां नोटों से भरी पाई गईं। नॉट इतने थे कि नोटों की गड्डियों को गिनने के लिए कई मशीनें मंगवानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 200 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है और अभी भी नोटों की गिनती चल रही है। ऐसे में जब्त रकम अभी और बढ़ सकती है।

200 Crores Found From Dheeraj Sahu
बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के ऑफिस की अलमारियों और बेड से बड़ा अमाउंट रिकवर हुआ है। यहां बता दें कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) एक साझेदारी फर्म है। इसी कंपनी में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, क्वालिटी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं। कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के रिश्तेदारों के नाम ओडिशा में शराब का बड़ा कारोबार है। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज मूल रूप से झारखंड के लोहरदगा जिले की है। वहीं अभी यह छापेमारी अभियान जारी है। साथ ही अभी पूरी गिनती और ऑपरेशन खत्म होने में दो दिन और लग सकते है। वहीं यह छापेमारी अभियान बीते तीन दिनों से जारी है। 200 Crores Found From Dheeraj Sahu

दरअसल धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति घराने से ताल्लुक रखते हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। आयकर विभाग ने ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग ने बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर स्थित कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर सतपुड़ा ऑफिस में छापेमारी के दौरान 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। नोटों की यह खेप 9 अलमारियों में बंद की हुई थी। 200 Crores Found From Dheeraj Sahu

200 Crores Found From Dheeraj Sahu

 

जानकारी के मुताबिक, नोटों के बंडल ऑफिस की नौ अलमारियों में भरे रखे थे। नोट 500, 200 और 100 रुपये को गड्डियों में रखे थे। इतनी बड़ी संख्या में कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने मशीनों से नोट गिनकर 157 बैगों में भरा गया। जब बैग कम पड़ गए तो बोरियों में नोट भरे गए और उसके बाद एक ट्रक में डालकर इन्हें बैंक ले जाया गया। इस से पता चलता है कि इनका हाजमा कितना मजबूत है। जहां कई परिवारो को दो जून की रोटी नहीं मिल पा रही है, और ये नोटों की तिज़ोरी भर कर जुगाली कर रहे हैं। 200 Crores Found From Dheeraj Sahu

ये भी पढ़िए … इस गांव में हर घर के बाहर कार की जगह खड़े हैं जहाज, इन जहाज़ों का बाइक-कार की तरह करते हैं इस्तेमाल

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी अभी भी जारी है। उनके साथ-साथ उनके करीबियों के खिलाफ भी छापेमारी  अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से धीरज साहू और उनके करीबियों के खिलाफ यह छापेमारी अभियान जारी है और अबतक इस मामले में 200 करोड़ तक का कैश मिला है। इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक धीरज साहू और उनके पूरे ग्रुप के खिलाफ इनकम टैक्स की छापेमारी का ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है। ये छापेमारी तीन राज्यों में चल रही है। झारखंड, ओडिसा, कलकत्ता में तीन दिनों से धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है। 200 Crores Found From Dheeraj Sahu

ये भी देखिये… चंद्रशेखर पर आकाश चौहान का बड़ा ब्यान, चंद्रशेखर पकड़ा रहा युवाओं को तलवार II ANKUR SAINI

200 Crores Found From Dheeraj Sahu

ये भी पढ़िए … स्वामी प्रसाद मौर्य ने उगला जहर, बोले हिंदू फारसी शब्द, जिसका मतलब चोर-नीच-अधम, देवी-देवताओं का भी किया अपमान

बता दें कि आईटी विभाग की छापेमारी में अभी तक 200 करोड़ रुपये का कैश मिला है और अभी भी काउंटिंग जारी है। फिलहाल कैश को सीज नहीं किया गया है, क्योंकि अभी ऑपरेशन चल रहा है काउंटिंग भी हो रही है। बताया जा रहा है कि ये एमाउंट अभी और ज्यादा होगा, क्योंकि गिनती अभी भी जारी है। राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार के लोगों के यहां भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग आज किसी तरह की कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं करेगा, क्योकि अभी ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी कैलकुलेशन और वैरिफिकेशन के बाद ही कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। 200 Crores Found From Dheeraj Sahu

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts