Tantrik Arrested for Getting Rich : करोड़ो के लालच में लाखों गवाए, घर में दबा पुरखों का धन निकालने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला तांत्रिक गिफ्तार

Tantrik Arrested for Getting Rich

Tantrik Arrested for Getting Rich : करोड़ो के लालच में लाखों गवाए, घर में दबा पुरखों का धन निकालने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला तांत्रिक गिफ्तार

Published By Roshan Lal Saini
Tantrik Arrested for Getting Rich सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में पुलिस लोगों से ठगी के अनोखे मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने घर में गढ़ा धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। तांत्रिक के पास से ठगी किये गए चार लाख रूपये नगदी और पीली धातु से बने नकली जेवरात और मूर्तियां बरामद की हैं। पकड़ा गया तांत्रिक दारुल उलूम देवबंद से पढ़ाई करता था। जो अब तंत्र क्रिया कर लोगों से ठगी करता है। तांत्रिक न सिर्फ लोगों के घरों पुरखों द्वारा धन से भरा मटका होना बताता था बल्कि सोने चांदी से भरे मटके को निकालने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेता था। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ऐसे परिवार को अपना शिकार बनाता था जिनके पास पैसा हो या फिर हाल ही में कोई जमीन बेच कर पैसा जुटाया हो। वहीं जल्द अमीर बनने के लालच में लोग अंधविश्वास में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। पुलिस ने पकडे गए तांत्रिक के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Tantrik Arrested for Getting Rich
पूरा मामला थाना बिहारीगढ़ इलाके का है जहां उत्तराखंड निवासी रचना और सोमदत्त ने थाना बिहारीगढ़ में तांत्रिक के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की। पीड़ितों ने बताया कि तांत्रिक नैय्यर न सिर्फ उनके घर माया यानि पुरखों द्वारा दबाई गए सोने चांदी जेवरात और पुराना धन होने का लालच देता था बल्कि परिजनों पर भूत प्रेत का साया बता कर तंत्र क्रिया के लिए मजबूर करता था। तांत्रिक नैय्यर तंत्र क्रिया ऐसा जाल बिछाता था कि माया के लालच में आकर कोई भी उनके झांसे में फंस जाता था। तांत्रिक नैय्यर ने उनके घर से गढ़ा धन निकालने का झांसा दिया। इसके लिए कई दिनों तक उनके घर में तंत्र क्रिया की गई। जिसके बाद तांत्रिक ने घर से एक मटका निकाल कर उनके हाथ में थमा दिया। तांत्रिक नैय्यर इतना शातिर था कि पोल ना खुल जाए पहले ही उन्हें 41 दिन बाद मटका खोलने को कहा। हालाँकि तांत्रिक ने उन्हें मटका खोलकर दिखाया जिसमें पीली धातु के जेवरात भरे हुए थे। 41 दिन से पहले तांत्रिक ने उनसे कई बार में लाखो रूपये ले लिये। लेकिन जब 40 दिन बाद पहला मटका खोला तो उसमें पीली धातु के आभूषण, मूर्तिया और अन्य सामान निकला। जिनकी जांच कराई तो उनके होश उड़ गए क्योंकि मटके में पीला रंग हुआ लोहे खास सामान था। Tantrik Arrested for Getting Rich
Tantrik Arrested for Getting Rich
एसपी देहात सागर जैन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तांत्रिक नैय्यर के साथ इस कारनामे में कई ओर लोग शामिल हैं। जो तांत्रिक को इस बात की जानकारी देते थे उनके किस करीबी ने जमीन बेचीं ही या किसी के पास कहीं से मोटी रकम आई है। तांत्रिक नैय्यर जिस परिवार को अपना शिकार बनाता था पहले उनके रिस्तेदार को आधा पैसा देने का लालच देकर उनकी कमजोरी का पता करता था। उसके बाद तांत्रिक पैसे वाले लोगों को टोना टोटका होने का दावा करता और उनके घर में धन से भरा मटका होने का दावा करता था। करोड़ों का धन पाने की चाहत में लोग उनके झांसे में आसानी से आ जाते थे। जब लोग उनके झांसे में आ जाते तो धीरे-धीरे घर में गढ़ा धन निकलाने के लिए राजी कर लेता। जिसके लिए वह लाखों रुपए की मांग करता था। Tantrik Arrested for Getting Rich
एसपी देहात के मुताबिक़ पुलिस पूछताछ में आरोपी तांत्रिक नैय्यर ने बताया कि तांत्रिक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और 2014 में दारुल उलूम देवबंद में पढ़ाई के लिए सहारनपुर आया था। लेकिन जल्द अमीर बनने की चाहत में पढ़ाई छोड़कर तांत्रिक बन गया। उसने बताया कि तंत्र क्रिया और वशीकरण मुरसलीन नाम के व्यक्ति से सीखा है। झाड़फूंक और तंत्र मंत्र के सहारे ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पूछताछ में तांत्रिक ने बताया पीड़ित रचना से उसकी मुलाकात इलेक्ट्रीशियन बबलू ने कराई थी। क्योंकि रचना ने हाल ही में जमीन बेच कर पैसे इकट्ठे किये हुए थे। उसके पैसे हड़पने के लिए पहले उसने रचना को घर में माया का वास होने की बात बताई। धीरे धीरे झांसे में लेकर घर में मिटटी हांडी दबवा दी। इसके बाद तांत क्रिया कर उस हांड़ी को निकलवा दिया। हांड़ी यानि मटके में आभूषण और पीली धातु की अशर्फियां भरी हुई थी। तांत्रिक मटका निकलने पर पीड़ित परिवार 41 दिन से पहले यह कहकर उसको खोलने से मना करता था, अगर 41 दिन से पहले खोलेंगे तो सारे आभूषण लोहे को बन जायेगें। Tantrik Arrested for Getting Rich
Tantrik Arrested for Getting Rich

इसी बीच तांत्रिक की मुलाक़ात पीड़ित सोमदत्त से हो गई। सोमदत्त की मुलाक़ात सुल्तान और प्रेमचंद ने कराई थी। सोमदत्त की पत्नी बीमार रहती थी। जिसके इलाज के लिए सोमदत्त ने भी जमीन बेची थी। हैरत की बात तो ये है कि तांत्रिक से मिलाने वाले प्रेमचंद सोमदत्त के चाचा है। झांसे में लेकर प्रेमचंद ने सोमदत्त से घर की मिट्‌टी लाने को कहा। मिट्टी लाने पर घर में गलत साया बताकर डराया गया। इसी बहुत प्रेत के साये की वजह से उसकी पत्नी बीमार रहती है। मिटटी को चेक करने के बाद बताया गया कि उनके घर में पुरखों के द्वारा माया (दौलत) भी दबी हुई है। पुलिस की सख्ती के बाद पकडे गए तांत्रिक ने बताया कि उसने सुल्तान के साथ रात के अँधेरे में पीड़ित सोमदत्त के घर जाकर एक मटका दबाया था। जिसको अगले दिन तंत्र क्रिया कर बाहर निकाल कर उनके हाथों में थमा दिया और सोमदत्त से 4.50 लाख रुपए लेकर रफ्फू चक्कर हो गए। साथ सोमदत्त को भी मटके को 41 दिन बाद खोलने की बात कही गई। एसपी देहात ने बताया की तांत्रिक के दो साथी अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। Tantrik Arrested for Getting Rich

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts