Special Police For Security Of Ram Temple : पहली बार सूट बूट में नजर आएंगे यूपी पुलिस के जवान, जवानों को दी गई विशेष ट्रेनिंग
Publsihed By Roshan Lal Saini
Special Police For Security Of Ram Temple : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का उद्धघाटन होने जा रहा है। पीएम मोदी समेत बड़ी संख्या में VVIP रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने राम मंदिर पहुँचने वाले हैं। लिहाजा राम नगरी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। ख़ास बात ये है कि पहली बार यूपी जवान खाकी की बजाये पेंट कोट पहन कर सुरक्षा व्यवस्था में नजर आएंगे। यानि राम मंदिर में आने वाले VVIP तैनात सुरक्षा कर्मियों के लिए अलग से ड्रेस कोड दिया। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाले पुलिस जवानों के लिए यह ड्रेस लखनऊ में तैयार की जा रही है।
अयोध्या राम मंदिर में पार्टी का झंडा लेकर घुसे कांग्रेसी, भक्तों और कांग्रेसियों के बीच झड़प
ये भी देखिये… राम मंदिर के लिए लाठियां खाने वाले ने सुनाया अपना दर्द
यूँ तो आपने यूपी पुलिस के दरोगा सिपाही को हमेशा वर्दी में ही देखा होगा। लेकिन अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में इसका बदला हुआ रूप देखने को मिलेगा। अयोध्या में पुलिस कर्मी सूट और टाई पहने हुए नजर आएंगे। जी हां, हमेशा खाकी वर्दी पहनकर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस अयोध्या में पहली बार बदली हुई नजर आएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 288 दारोगा और सिपाही सूट-बूट में विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा करेंगे। इनके खास परिधान लखनऊ में तैयार कराए जा रहे हैं। विशेष रूप से चुने गए इन पुलिसकर्मियों में ज्यादातर खिलाड़ी हैं, जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। Special Police For Security Of Ram Temple
रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर निगम ने मंदिरों में चलाया सफाई अभियान, गुरु रविदास मंदिर से ‘‘स्वच्छ तीरथ अभियान’’ की शुरुआत
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पुलिस के 11,000 से अधिक जवान अलग-अलग स्थानों पर मोर्चा संभालेेंगे। इनमें अतिविशिष्ट व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 288 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी व महिला आरक्षी इस बार खास ड्रेस में दिखेंगे। इनमें अयोध्या के 106, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर व अमेठी के 50-50 और बाराबंकी के 32 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें 23 उपनिरीक्षकों के अलावा शेष मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल हैं। वीआईपी ड्यूटी के दौरान ये गहरा नीला कोट, आसमानी नीली शर्ट व ग्रे रंग की पैंट पहनेंगे। अधिकतर पुलिसकर्मियों के परिधान तैयार हो चुके हैं। Special Police For Security Of Ram Temple
ये भी देखिये… जब पत्रकार ने कांग्रेस नेता से पूछा सवाल, भागते नजर आए कोंग्रेसी
इस विशेष टीम को विभिन्न मानकों के आधार पर चुना गया है। इनमें अधिकतर पुलिसकर्मी विभिन्न प्रकार के खेलों में भी सक्रिय रहते हैं। इन्हें पुलिस महानिरीक्षक की मौजूदगी में तौर-तरीकों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है। भविष्य में भी होने वाले अति विशिष्ट आयोजनों में यह अब प्रणाली लागू रहने की उम्मीद है। Special Police For Security Of Ram Temple
अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि लगभग 300 पुलिसकर्मी इस बार कोट-पैंट में वीआईपी ड्यूटी करेंगे। इनके परिधान लगभग तैयार हो गए हैं। इसका खास मकसद केवल राम मंदिर और VVIP मेहमानों की ड्यूटी में रहेंगे। इसके लिए इन्हे विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है, जो कई मामलों में अहम है। Special Police For Security Of Ram Temple
11 दिन के अनुष्ठान कर रहे PM मोदी, बोले- अपनी भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल