saharanpur news youtube made doctor : जानिये कैसे यूट्यूब, टेलीग्राम व इंस्टाग्राम ने बनाया डॉक्टर ?
Published By Anil Katariya
SaharanpurNews Youtube Made Doctor सहारनपुर : एक ओर जहां इंटरनेट की दुनिया में आज का युवा रील बनाने में व्यस्त है वहीं सहारनपुर के पुलक जैन ने इसी इंटरनेट के जरिये NEET परीक्षा पास कर न सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि रील बनाने में व्यस्त युवाओं के लिए एक मिशाल पेश की है। पुलक जैन ने यूट्यूब, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम को अपनी कामयाबी का ऐसा जरिया बनाया कि सबको हैरान कर दिया। बिना कोचिंग के 686 अंक प्राप्त कर देश में 970वीं रैंक और जिले में दूसरी रैंक हासिल की है। बेटे की इस उपलब्धि से जहां परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पुलक जैन अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं और डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद कॉर्डियोलॉजिस्ट बनने का सपना संजोये है। SaharanpurNews Youtube Made Doctor
ये भी देखें… बहन जी को MEDIA ने कवरेज तक नहीं दी
SaharanpurNews Youtube Made Doctor: आपको बता दें कि मंगलवार की शाम को NEET 2023 का रिजल्ट आउट हुआ है। इस परीक्षा में देश भर के 20 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिनमे से करीब 11 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने NEET की परीक्षा पास की है। ख़ास बात ये है कि सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 1 लाख 39 हजार 961 छात्र छात्राएं MBBS और BDS मेडिकल कोइस के लिए दाखिला ले पाएंगे। इन्हीं में पुलक जैन नाम का एक छात्र जनपद सहारनपुर से भी है। जिसने 720 में से 686 अंक प्राप्त कर देश भर में 970वीं रैंक हासिल की है। यु तो पुलक जैन पहले भी NEET की परीक्षा कवालीफाई कर चुके हैं लेकिन उस दौरान रैंक कम होने की वजह से अच्छा कॉलेज नहीं मिल पाया था। बावजूद इसके पुलक जैन का होंसला काम नहीं हुआ और उसने डॉक्टर बनने का प्रयास जारी रखा। यही वजह है कि पुलक जैन ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और 2023 की NEET परीक्षा दी थी। इस बार पुलक जैन ने 970वीं रैंक हासिल कर अपने माता का सपना पूरा करने के साथ सहारनपुर का नाम रोशन किया है।saharanpur news youtube made doctor
ये भी पढ़िए … सहंश्रा नदी में किया जा रहा अवैध खनन, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां
यूट्यूब से लिए मेडिकल परीक्षा के टिप्स
SaharanpurNews Youtube Made Doctor: ख़ास बात ये है पुलक जैन ने बिना किसी कोचिंग किए सेल्फ स्टडी कर इस मुकाम को हासिल किया है। पुलक जैन ने बताया कि उसने घर में रहकर ही 12 से 15 घण्टे पढ़ाई की है। जहां उनकी उम्र के बच्चे मोबाइल में रील बनाने में व्यस्त हैं वहीं उसने मोइली और इंटरनेट को अपनी पढ़ाई का जरिया बनाकर डॉक्टर बनने का सपना साकार किया है। पुलक जैन के मुताबिक उसने घर में रहकर यूट्यूब, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर NEET परीक्षा से जुड़े लेक्चर देखे हैं। यूट्यूब पर अलग अलग डॉक्टरों, रिसर्चर्स और मोटिवेशन की वीडियो देखकर मेडिकल की तैयारी की है। हालांकि इस दौरान वह अपने लक्ष्य से भटका जरूर लेकिन उसने डॉक्टरी के सपने को टूटने नहीं दिया। दिन रात मेहनत कर बिना किसी कोचिंग के NEET की परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया कि मोबाइल फोन इंसान के लिए बना है इंसान मोबाइल फोन के लिए नहीं। Saharanpur News Youtube Made Doctor
बिना कोचिंग पास की NEET परीक्षा
SaharanpurNews Youtube Made Doctor: बेटे की इस उपलब्धि के मान मोनिका जैन का कहना है कि आज उनके बेटे ने मेडिकल की पहली परीक्षा पास कर उनका सपना साकार कर दिया है। उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वहीं पिता गिरीश जैन ने बताया कि उनका बेटा पुलक पढ़ाई में शुरू से ही होशियार रहा है। 10वीं 12 वीं की कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि 4 साल पहले वे पुलक को अच्छे कोचिंग सेंटर से कोचिंग करना चाहते थे लेकिन पुलक ने कोरोना की वजह से कोचिंग जाने से मना कर दिया। उसने घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी करनी शुरू कर दी। उसने रात के 1 बजे तक यूट्यूब और टेलीग्राम पर NEET की तैयारी की। जबकि मोबाइल फोन पर स्टडी करना उसके लिए बहुत चुनौती भरा था लेकिन उसने कभी कोचिंग जाने या लेपटॉप की मांग नहीं की। रात में जब भी उनकी आँख खुलती तो पुलक अपने कमरे में पढ़ाई करता हुआ मिलता था। उसी का परिणाम है की आज उनका बेटा डॉक्टर बनने के पहले पायदान को पार कर चुका है। saharanpur news youtube made doctor