Saharanpur News : सोशल मीडिया पर मिल रहे कमेंट्स से परेशान युवती ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
Published By Roshan Lal Saini
Saharanpur News : सहारनपुर के थाना सरसावा इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र के गांव सरसोहेड़ी में सोशल मीडिया पर मिल रहे कमेंट से आहत युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका पंचायत सहायिका के पद पर तैनात थी। गांव के पंचायत घर में युवती यानि पंचायत सहायिका का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है।
युवती की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मैसेज और कमेंट करने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। परिजनों के मुताबिक़ सोशल मीडिया पर कोई युवती को परेशान कर रहा था। पुलिस नई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहे गिरोह का भंडाफोड़, बड़ी संख्या में शस्त्र बरामद
आपको बता दें कि सहारनपुर जिले के थाना सरसावा इलाके के गांव सरसोहेड़ी निवासी रणधीर सिंह की 24 वर्षीय बेटी अंजलि पंचायत सहायिका के पद पर तैनात थी। अंजलि प्रतिदिन की तरह सोमवार शाम को भी तैयार होकर अपनी ड्यूटी पर पंचायत घर गई थी। लेकिन वह देर शाम तक भी घर नहीं पहुंची। जिससे परिजनों को उसकी चिंता होने लगी और वे उसकी तलाश करने लगे। परिजन अंजलि को ढूंढते हुए पंचायत घर पहुंचे। पंचायत घर के अंदर का नजारा देख कर परिजनों के होश उड़ गए। उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। पंचायत घर के एक कमरे में अंजलि का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। Saharanpur News
ये भी देखिए … मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात