Saharanpur News : “पति-पत्नी और मासूका” के बीच फंसी दो मासूम की जिंदगी, बेटा नहीं हुआ तो पति का बदल गया रवैया

Saharanpur News

Saharanpur News : “पति-पत्नी और मासूका” के बीच फंसी दो मासूम की जिंदगी, बेटा नहीं हुआ तो पति का बदल गया रवैया

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur News : एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” का नारा दे रही है वहीं बेटे की चाहत में न सिर्फ पत्नी के साथ मारपीट की जा रही है बल्कि बेटियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर के थाना सदर बाजार इलाके का है जहां एक विवाहिता को बेटियों को जन्म देना महंगा पड़ रहा है।

बेटे की चाहत में उसका पति न सर पत्नी और मासूम बेटियों के साथ मारपीट करता है बल्कि घर निकालने पर तूला है। पत्नी और बेटियों को छोड़ दूसरी शादी करने की फिराक में है। जिसके चलते लाचार विवाहिता पुलिस अधिकारीयों और थाने के चक्कर काट रही हैं। पीड़िता आने पति और ससुरालियों पर मारपीट करने के साथ घर निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जाँच की बात कर रही है। Saharanpur News

Saharanpur News
आपको बता दें कि शामली निवासी मीनाक्षी पुत्री देव प्रकाश शादी लगभग 10 वर्ष पहले सहारनपुर के कस्बा रामपुर मनिहारान के मौहल्ला शिव पुरी निवासी नितिन शर्मा पुत्र सुशील शर्मा के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के वक्त विवाहिता के पिता ने अपनी हैशियत के हिसाब से घर के सामान के साथ दहेज़ में सोने चांदी के जेवर और नगदी दी थी। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब ठीक ठाक चलता रहा लेकिन जैसे ही मीनाक्षी ने एक बेटी को जन्म दिया तो पति और ससुरालियों का रवैया बदल गया। बेटी होने पर उसके पति ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया था। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  छोटे भाई को ट्रेक्टर से कुचला, सीसीटीवी फुटेज वायरल, जांच में जुटी पुलिस

उस वक्त सामाज के जिम्मेदार और रिश्तेदारों ने कई बार पंचायत समझा बुझाकर दोनों में समझौता करा दिया। जिसके बाद मीनाक्षी फिर से अपनी ससुराल आकर रहने लगी। पति और ससुरालियों को उम्मीद थी कि दूसरी बार में जो बच्चा होगा वह बेटा होगा। लेकिन दूसरी बार भी बेटी ही पैदा हुई। जिससे पति नितिन और ससुरालियों ने मीनाक्षी के साथ दोहरा व्यवहार करना शुरू कर दिया। आये दिन उसको बेटा नहीं होने के ताने दिए जाने लगे। जबकि मीनाक्षी की दोनों बेटियां बड़े ऑपरेशन से हुई हैं। बावजूद इसके ससुरालियों और पति का व्यवहार विवाहिता के साथ ही नहीं बल्कि दोनों बच्चियों के लिए भी बदल गया। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  प्रेमिका के घर मिला ट्यूशन पढ़ने गए छात्र का शव, लड़की की हालत गंभीर, ऑनर किलिंग का आरोप

शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी विपिन ताड़ा को प्रार्थना पत्र देकर इन्साफ की गुहार लगाईं है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने बेटियां होने पर उसको छोड़ने का षड्यंत्र रचा हुआ है। उसका का पति नितिन शर्मा, सास सुनीता, ससुर सुशील, चाचा प्रवीण कुमार, चाची प्रियका देवी आदि लोग मिलकर प्रार्थीया के साथ गाली गलौच व मारपीट करते हैं। पति उसको कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुका है। इतना ही नहीं 8 साल और तीन साल की मासूम बेटियों के साथ भी बुरी तरह मारपीट करता है। मासूम बेटियों कभी सीढ़ियों से फेंकने की धमकी देता है तो कभी छत से निचे लटका देता है। बेटियां ना होने के चलते एक युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रहता है। Saharanpur News

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

पीड़िता का पति नितिन कुमार मुज़फ्फरनगर CMO ऑफिस में सविंदा पर डाटा एंट्री का काम करता है। जहां उसका अफैयर एक युवती से चल रहा है। आलम यह है कि अपनी पत्नी और बेटियों को छोड़कर उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा है। जब पीड़िता उसकी हरकतों का विरोध करती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता के मुताबिक़ कई बार उसको जान से मारने की भी कोशिश की है। उसके साथ ससुराल पक्ष भी मिला हुआ हैं। यही वजह है कि पीड़िता ससुरालिए भी उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। Saharanpur News

ये भी पढ़िए … अवैध संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या,  छोटे भाई को भी मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम

पीड़िता के मुताबिक़ वह पिछले आठ महीनों से थाने और अधिकारीयों के चक्कर काट रही है। इनका मामला महिला थाने में विचारधीन है। जहां उनको बुलाकर समझाया जा चुका है लेकिन उसके बाद पीड़िता का पति नितिन शर्मा अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। पीड़िता मीनाक्षी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाईं है। Saharanpur News

उसने बताया कि पति व अन्य ससुराल वाले उसको परेशान करते है कि हमे ता लडके चाहिये थे तूने तो दो लडकियो को जन्म दिया है और आये दिन इसी बात को लेकर गाली गलौच व मारपीट करते है। उसका पति परिवार और उसके दोनो बच्चो का खर्चा वहन नहीं करता है। उसको पति और ससुराल वालो से अपनी जानमाल का खतरा बना हुआ है अगर भविष्य में उसको व उसके दोनो बच्चो के साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार उक्त उसका पति नितिन, ससराल वाले व पति की प्रेमिका पूजा होगी। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts