सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के DGP के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम और यूट्यूब बनाना एक शख्स को महंगा पड़ गया। पुलिस ने फर्जी आईडी बनाने वाले शख्स को कर लोगों से पैसे ऐंठने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। उसने जयपुर कांड के पीड़ितों की मदद के नाम पर पैसे ऐंठ लिए थे। जिसके बाद फर्जी आईडी का खुलासा हुआ और साइबर सेल पुलिस ने आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त जनपद सहारनपुर के थाना नागल इलाके के गांव साधारणपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि इन दिनों फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों से ऑनलाइन ठगी का खेल जोरों पर चल रहा है। आलम यह है कि साइबर ठग अधिकारियों के नाम से फर्जी आईडी का भी इस्तेमाल कर रह हैं। हद तो उस वक्त हो जब सहारनपुर के गांव साधारणपुर निवासी अमित कुमार नाम के युवक ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी के नाम से ही फर्जी आईडी बनाकर दुरूपयोग किया है। इतना ही नहीं डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर जयपुर में हुए हादसे के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया।
आरोपी अमित ने जयपुर कांड के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद की बात कहकर लोगों से 80 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। इसके लिए उसने क्यूआर कोड जारी कर रखा था। इतना ही नहीं उसने डीजीपी के नाम से फर्जी यूट्यूब चैनल भी बना रखा था। पुलिस ने आरोपी के पास से आईफोन बरामद किया है। आईपी एड्रेस की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी अमित आईटीआई पास है। पुलिस ने आरोपी का बैंक अकाउंट सीज कर दिया है। पैसे मांगने वाले सहारनपुर के नांगल के साधारण सर गांव निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीजीपी के नाम से ठगी करने वाले अमित को साइबर क्राइम सेल ने उसे सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़ आरोपी के पिता ताराचंद्र यूपी पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश यादव के मुताबिक पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि उसने वर्ष 2022 में डीजीपी की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। उसकी आईडी पर 67 हजार फॉलोअर्स हैं। आरोपी ने डीजीपी के आम से फर्जी आईडी को वेरीफाई कराते समय उसने ब्लू टिक भी लगवा लिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। Saharanpur
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...