मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आनंद विहार, न्यू अशोक नगर से नमो भारत के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त सेक्शन का उद्घाटन किया। ऐसे में अब नमो भारत ट्रेन से मेरठ साउथ से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर पहुंचा जा सकेगा। पीएम मोदी ने मेरठ तक नमो भारत का टिकट खुद खरीदा और ट्रेन में सफर किया। इस दुराण ट्रेन में सफर कर रहे स्कूली बच्चो से बातचीत की और बच्चों ने पीएम मोदी को थैंक्यू बोला। मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर तक साधारण कोच का किराया 150 रुपये जबकि प्रीमियम कोच का किराया 230 रुपये रखा गया है। वहीं आनंद विहार के लिए साधारण कोच में 130 रुपये खर्च करने होंगे।
अब ट्रेन का संचालन मेरठ के शताब्दी नगर ब्रह्मपुरी तक किया जाएगा। मेरठ से मोदीपुरम तक वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है। शहर में मेरठ साउथ से नमो भारत का अगला पड़ाव अब शताब्दीनगर है। इन दोनों स्टेशनों के बीच परतापुर और रिठानी स्टेशन भी हैं, जहां मेट्रो रुकेगी। अधिकारियों के मुताबिक शताब्दीनगर तक मेट्रो रेल का रूट तैयार है। फिनिशिंग का काम चल रहा है और अब बिजली के लिए टेस्टिंग की जा रही है।