Saharanpur News : क्तदान महादान, FBD के रक्तदान शिविर में 106 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
Published By Roshan Lal Saini
Saharanpur News : फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) एवं श्री धन्वन्तरि हॉस्पिटल नकुड़ के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नकुड़ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के. पी. पंवार एवं डॉ. पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया। इस रक्तदान शिविर में 106 रक्तदाताओं ने अपने खून का दान किया।
रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ. संदीप सैनी ने बताया कि जनहित को समर्पित आज अस्पताल प्रांगण में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे युवाओ के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। Saharanpur News
ये भी देखिए … मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात
फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के ब्लड मोटिवेटर अश्वनी मित्तल एवं कुलबीर चौहान ने बताया कि जनपद में थैलासीमिया पीड़ित बच्चो, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। जनपद में जरूरतमन्दों को समय पर रक्त मिल सके इसलिए समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने चाइए। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … भाजपा के खिलाफ लामबंद हुआ राजपूत समाज, महाकुंभ में भाजपा को हराने का किया एलान
ये भी देखिये … अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद
एफ.बी.डी. अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। शरीर में पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। Saharanpur News
रक्तदान शिविर में एडवोकेट जगमाल सैनी, डा. मनोज धनग़र, मास्टर सचिन शर्मा, सोनिया कपूर, विनीत रामपाल, डा. रामकुमार, डा. मुदित नारंग आदि ने भाग लिया। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … पीएम मोदी को सुनने के बाद बोले मुसलमान “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”