प्रयागराज : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 23 और 24 फरवरी को संगम के सेक्टर 23 स्थित वित्त विभाग के शिविर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में प्रदेश के संगठन महामंत्री डॉ. नरेश कुमार ने हरि किशोर तिवारी को फिर से अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लाया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया और हरि किशोर तिवारी को फिर से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। सभी ने धवनि मत से जोरदार स्वागत किया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय अधिवेशन की अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने की और संचालन प्रयागराज के महामंत्री विनोद कुमार पांडेय ने किया। प्रांतीय अधिवेशन में जहां कर्मचारियों के हित में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई वहीं प्रदेश एवं कई जनपदों में कार्यकाल पूरा होने पर पदाधिकारियों के नाम के नाम की घोषणा की गई। हरि किशोर तिवारी को सर्वसमत्ति से पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
पुन: प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद हरि किशोर तिवारी ने पूरे प्रदेश के सभी जिला एवं मंडल अध्यक्षों/मंत्रियों तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मां त्रिवेणी का आशीर्वाद लिया तथा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक शासन स्तर पर लंबित आपकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक मैं चैन की सांस नहीं लूंगा।
कार्यक्रम का सफल आयोजन जनपद शाखा प्रयागराज के जिला एवं मंडल अध्यक्ष/मंत्री के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गोरखपुर के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला, अनिल द्विवेदी एवं मंडल अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव को प्रयागराज के जिला अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Prayagraj News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...