Published By Anil Katariya
Loksabha Chunav 2024 : गाजियाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम इंद्र विक्रम सिंह द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस चर्चा में बनी हुई। लोकसभा चुनाव के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाधिकारी ने चुनाव कवरेज में लापरवाही बरतने पर पत्रकारों को सीढ़ी धमकी दे डाली। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने झूठी सूचनाएं फैलाने और फर्जी खबर चलाने पर कार्यवाई की धमकी दी है।
डीएम ने साफ़ कहा है कि अगर चुनाव में किसी ने लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। इसको आप चाहे धमकी समझे या फिर चेतावनी। इंद्र विक्रम सिंह 2011 में पीसीएस से प्रमोट होकर आईएएस बने थे। डीएम की धमकी के बाद पत्रकारों में आक्रोश बना हुआ है।
ये भी पढ़िए … नव नियुक्त आयुक्तों को आंवटित हुए कार्यक्षेत्र, किसको कहाँ की मिली जिम्मेदारी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाजियाबाद के तमाम पत्रकार पहुंचे थे। पत्रकारों को चुनाव सबंधी जानकारी देने के बाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह पत्रकारों को धमकी देने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में पत्रकारों को डीएम इंद्र विक्रम सिंह कहते नजर आ रहे हैं -‘एक जिम्मेदार और शहरी नागरिक होने के नाते आप लोगों से अपील है और आपके बहुत सारे अनियंत्रित साथियों से भी अपील है कि वो बिना सोचे विचारे झूठी सूचनाओं को आगे नहीं फैलाएं क्योंकि आपके हाथ में दोधारी तलवार है। उसका खामियाजा आपको भी भुगतना पड़ सकता है। ये धमकी भी है और सुझाव भी। आप बचे रहो इसलिए मैं सुझाव दे रहा हूं और आप अगर करोगे तो धमकी है कि मैं आपको छोड़ूंगा नहीं। आप अगर पकड़ में आओगे तो कार्रवाई हो जाएगी। आप से मतलब आपके अनियंत्रित साथियों से है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो संभल जाइए।’ Loksabha Chunav 2024
ये भी देखिये …
ये भी पढ़िए … युट्यूबर के प्यार में ईरान से भारत आकर फ़ाइजा की सगाई
डीएम विक्रम सिंह आगे कहते हैं- ‘जो हमारे प्रिंटिंग प्रेस के लोग हैं उनसे मैं कहना चाहता हूं कि बगैर हमारी तरफ से दिए कोई सूचना आप अपने यहां प्रकाशित नहीं कर सकते हैं। अगर कोई प्रत्याशी आपके यहां पंफलेट प्रकाशित करवा रहा है तो आपको इसकी सूचना हमें देनी पड़ेगी ताकि हम इसे इलेक्शन खर्चे में शामिल कर सकें। यहां मौजूद कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपने अखबार के प्रिंटिंग प्रेस में पंफलेट वगैरह भी छपवाते होंगे। इसलिए मैं ऐसा कह रहा हूं।’ Loksabha Chunav 2024
ये भी देखिये … धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी
गौरतलब है कि पीसीएस अफसर इंद्र विक्रम सिंह को साल 2011 में उनको अलीगढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी में सचिव के पद पर तैनाती मिली। इसी साल इंद्र विक्रम सिंह को पीसीएस से प्रमोट कर आईएएस बनाया गया था। जून 2022 में गाजियाबाद के डीएम का पदभार ग्रहण किया था। फतेहपुर के रहने वाले इंद्र विक्रम सिंह को पीसीएस पास करने के बाद पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में मिली। उन्हें पीसीएस से आईएएस में प्रमोटी कर दिया गया। वह बलिया और शामली के भी डीएम रहे हैं। इंद्र विक्रम सिंह अपने सख्त स्वभाव की वजह से जाने जाते हैं। अलीगढ़ में तैनाती के दौरान एक किसान ने उनसे शिकायत की कि निर्धारित दर से ज्यादा कीमत पर यूरिया खाद का बैग बेचा जा रहा है। इस पर उन्होंने महिला अफसर को तत्काल सस्पेंड कर दिया था। साथ ही उर्वरक विक्रय लाइसेंस को भी सस्पेंड कर दिया गया था। Loksabha Chunav 2024