सहारनपुर : पिछले कई दिनों से पहाड़ों में बारिश के चलते बरसाती नदियां उफान पर हैं। वहीं शिवालिक पहाड़ियों में हुई बारिश का पानी सिध्दपीठ माँ शाकम्भरी देवी दर्शन को आये श्रदालुओं के लिए मुसीबत बना हुआ है। मंगलवार को एक बार फिर सिद्धपीठ शाकंभरी देवी के खोल में तेज बहाव के साथ पानी आ गया। जिससे शाकम्भरी देवी परिसर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। श्रदालुओं ने जैसे तैसे भाग कर सुरक्षित जगह पर पहुंचना पड़ा। जबकि बड़ी संख्या में श्रदालुओं को भूरा देव मंदिर के पास रोकना पड़ा। इस दौरान दुकानदारों और श्रदालुओं में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
आपको बता दें कि सिध्दपीठ माँ शाकम्भरी देवी मंदिर शिवालिक की छोटी पहाड़ियों के बीच स्थापित है। मंदिर के सामने से खोल यानि बरसाती नदी निकल रही है। इस नदी में बरसात के दिनों में पानी आ जाता है। रविवार से शिवालिक पहाड़ियों और आसपास के इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। पहाड़ों में में हुई बारिश का पानी मंगलवार को तेज बहाव के साथ आ गया। पानी के आने की आहट सुनकर दुकानदारों ने शोर मचा दिया।
जिससे माँ शाकम्भरी देवी के दर्शन को पहुंचे श्रदालु समय से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाए। पानी का तेज बहाव देख श्रदालुओं में हड़कंप मच गया। बाढ़ आने की चेतावनी के बाद शाकंभरी चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह ने फोर्स के साथ सिद्धपीठ में सायरन बजाकर और एनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं को भूरा देव में रोका गया।
वहीं सिद्धपीठ में पहुंचे श्रद्धालुओं को ऊंचे स्थान पर सुरक्षित पहुंचाया गया। सुबह से शाम तक नदी में तेज गति से पानी बहता रहा। जिसके चलते सभी श्रदालुओं को जहां था, वहीं रोकना पड़ा। गर्मियों की छुट्टियों के कारण सिद्धपीठ में देवी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
भूरादेव में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। पूरा दिन नदी में पानी बहता रहा। नदी यानी खोल में जलस्तर कम होनेके बाद ही श्रद्धालु भूरादेव में अपने वाहन पार्क कर पैदल शाकम्भरी देवी के दर्शन के लिए जाना पड़ा। इस दौरान गनीमत ये रही कि पानी के तेज बहाव में न तो कोई श्रदालु फंसा और ना ही किसी का कोई वाहन बहा। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...