BSP Candidate Nomination : बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने किया नामांकन, इमरान मसूद के लिए कही बड़ी बात
Published By Anil Katariya
BSP Candidate Nomination : मंगलवार को बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने जिला मुख्यालय पहुँच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पर्चा भरने के बाद बसपा प्रत्याशी माजिद अली पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान माजिद अली ने जहां भाजपा पर भड़ास निकाली वहीं INDIA गठबंधन को भी आड़े हाथ लिया है।
माजिद अली ने कहा कि भाजपा झूठे वादों की राजनीती कर रही है। जबकि INDIA गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद जिले की जनता का सिर दर्द बने हुए हैं। बसपा प्रत्याशी ने इमरान मसूद को सलाह दी कि वे भाईचारे के साथ घर बैठ जाएं। इमरान मसूद मुस्लिम वोटों को खराब करने का काम कर रहे हैं। इस बार फिर 2019 की तरह का चुनाव होने जा रहा है। 2019 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़िए … नामांकन के बाद इमरान मसूद ने भाजपा को बताया छाज, बसपा छलनी, शत प्रतिशत जीत का किया दावा
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सहारनपुर लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है। जहां भाजपा, बसपा और INDIA गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। सत्तारूढ़ भाजपा ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति एवं जिला पंचायत सदस्य माजिद अली पर दांव लगाया है। वहीं गठबंधन ने तीसरी बार मुस्लिम कद्दावर नेता इमरान मसूद को तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है। लेकिन इस बार भी इमरान मसूद के लिए चुनाव जीतना बड़ी चुनौती बना हुआ है। BSP Candidate Nomination
ये भी पढ़िए … सपा या कांग्रेस में जा सकते हैं वरुण गांधी, जानिए क्या हो सकती है अगली रणनीति ?
बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में बसपा के हाजी फजलुर्रहमान ने भाजपा के राघव लखनपाल शर्मा को करीब 22 हजार वोटों से हराया था। जबकि इमरान मसूद तीसरे नंबर पर रहे थे। लेकिन इस बार सहारनपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। सपा-कांग्रेस गठबंधन से इमरान मसूद मजबूत स्थिति में हैं तो वहीं मोदी लहर के चलते भाजपा के राखव लखनपाल शर्मा जीत का दावा कर रहे हैं। उधर बसपा के पारम्परिक वोटों और मुस्लिम वोटों के सहारे बसपा प्रत्याशी माजिद अली चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। BSP Candidate Nomination
माजिद अली का कहना है कि भाजपा के राघव लखनपाल शर्मा कमजोर प्रत्याशी है। जबकि INDIA गठबंधन का कोई वोट नहीं है। इमरान मसूद ने सिर्फ जिले की आवाम को गुमराह किया है। अगर इमरान मसूद के साथ जिले की जनता होती तो वे लगातार पांच चुनाव नहीं हारते। इमरान मसूद केवल भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ते हैं। माजिद अली अपनी जीत को लेकर शत प्रतिशत आश्वश्त हैं। BSP Candidate Nomination
ये भी पढ़िए … जानिये कैराना लोकसभा सीट का सियासी इतिहास, हसन और हुकुम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही सियासत
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...