Loksabha Election

Loksabha Election : नामांकन के बाद इमरान मसूद ने भाजपा को बताया छाज, बसपा छलनी, शत प्रतिशत जीत का किया दावा 

Loksabha Election : नामांकन के बाद इमरान मसूद ने भाजपा को बताया छाज, बसपा छलनी, शत प्रतिशत जीत का किया दावा

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जा रहे हैं। यूपी की नंबर एक लोकसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है। जहां मुस्लिम कद्दावर नेता इमरान मसूद ने INDIA गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया है। सहारनपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद इमरान मसूद ने जहां भाजपा प्रत्याशी से अपना मुकाबला बताया है वहीं बहुजन समाज पार्टी को भाजपा की समर्थक बताया है। इमरान मसूद ने बसपा भाजपा को छाज बताया तो बसपा 72 छेद वाली छलनी कहा है।

Loksabha Election

ये भी पढ़िए …  पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का कटा टिकट, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव !

आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। जिसके चलते नामांकन प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण के लिए मतदान करने की आखरी तारीख 27 अप्रैल है। जिसके चलते सभी दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल कर रहे हैं। INDIA गठबंधन यानि कांग्रेस ने इमरान मसूद को तीसरी बार प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। इमरान मसूद ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सपा से एमएलसी शाहनवाज खान और उनके अधिवक्ता मौजूद रहे। Loksabha Election

ये भी देखिये … BSP ने बिगाड़ा कैराना लोकसभा का समीकरण INDIA गठबंधन की मुश्किलें बढ़ी

Loksabha Election

ये भी पढ़िए …  जानिये कैराना लोकसभा सीट का सियासी इतिहास, हसन और हुकुम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही सियासत

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि पूरे देश में ही इंडिया गठबंधन की सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी से है। वहीं दूसरी ओर बसपा पार्टी द्वारा कहीं ना कहीं दलित समाज को बरगला कर उनका वोट खराब करने का काम किया जा रहा है। इस बार पूरे देश में इंडिया गठबंधन ही भाजपा के सामने डटकर मुकाबला करते हुए नजर आ रहा है। शत प्रतिशत जीत का दावा कर रहे इमरान मसूद ने कहा कि 2014 में भाजपा प्रत्याशी जीते, 2029 में बसपा प्रत्याशी की जीत हुई और इस बार उनकी बारी है। इस बार सहारनपुर की आवाम उनके साथ है। Loksabha Election

इमरान मसूद 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ विवादित ब्यान देकर सुखियों में आये थे। एक सभा में बोलते हुए इमरान मसूद ने पीएम मोदी को लेकर “बोटी-बोटी” वाला ब्यान दिया था। जिसके बाद सहारनपुर सीट पर पूरा चुनाव हिन्दू-मुस्लिम हो गया था। 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा ने इमरान मसूद को करीब 65 हजार वोटों से हराया था। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के हाजी फजलुर्रहमान भाजपा के राघव लखनपाल शर्मा  करीब 22 हजार वोटों से हराकर सांसद बने थे जबकि इमरान मसूद तीसरे नंबर पर रहे थे। Loksabha Election

Similar Posts