सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर क्राइम पुलिस ने केरल में साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सहारनपुर पुलिस ने केरल जाकर अलग-अलग मामलों में वांछित चल रही 2 महिलाओं समेत सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने जिले के कई लोगों से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की थी।

आपको बता दें कि थाना देहात कोतवाली इलाके के गांव धमोला निवासी शादाब अली ने 23 फरवरी 2024 को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शादाब अली ने बताया था कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 39 लाख रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की। तो इसके अलावा जिले में कई अन्य लोगों से भी इस तरह की ठगी के मामले सामने आने लगे। साइबर पुलिस की जांच में सामने आया कि ये सभी मामले केरल राज्य के अलग-अलग जिलों से जुड़े हैं। Saharanpur News
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से साइबर टीम केरल में डेरा डाले हुए थी। इस दौरान केरल पुलिस की मदद से छापेमारी की गई तो सात साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जालसाजों की पहचान बालकृष्णानंद नारी निवासी कोल्लुविट्टी मानगढ़ पठार जिला कोझीकोड, मोहम्मद मुस्तफा पी निवासी पोन्नडी एर्नी रकुन्नू नल्लारंद के रूप में हुई। साथ ही अलावा अक्षय कुमार सी निवासी चन्ना वतकरा कचेरी कोझीकोड, सनीफा बीवी निवासी एसएस हाउस मदाथारा, दानिश मोहम्मद केपी निवासी कवट्टू मदावर, वलियाथ हजेहल निवासी पारसनाथ, राधिका निवासी वेट्टुविलकाथु वेदु कूटमपल्ली को भी गिरफ्तार किया गया।
साइबर क्राइम थाने के सीओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि किसी भी तरह के प्रलोभन में आकर अपना मोबाइल नंबर, बैंक खाता या अन्य निजी जानकारी किसी से साझा न करें। साइबर अपराधी इन जानकारियों का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए करते हैं। पुलिस लगातार संदिग्ध बैंक खातों व मोबाइल नंबरों पर नजर रख रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। जागरूकता व सतर्कता से ही साइबर अपराध को रोका जा सकता है। सहारनपुर पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। पकड़े गए लोग करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुके हैं। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...