सहारनपुर : परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों से अनुपस्थित चल रहे 116 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन रोक दिया गया है। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किए गए विद्यालयों के औचक निरीक्षण में ये सभी अनुपस्थित पाए गए। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किए जाते हैं।
आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कई विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से करते हैं। अप्रैल माह की निरीक्षण रिपोर्ट विभाग को मिल गई है। इनमें 116 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक आदि अनुपस्थित पाए गए हैं। इनमें पांच प्रधानाध्यापक, 14 सहायक अध्यापक, 66 शिक्षामित्र, 27 अनुदेशक व चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इन सभी का वेतन रोक दिया है। इसके बाद संबंधितों में हड़कंप मचा हुआ है। इनमें से कई शिक्षक व शिक्षामित्र वेतन बहाली के लिए पहले से ही मिलीभगत में शामिल हैं।
विद्यालयों का निरीक्षण लगातार चल रहा है। हर दिन जिला स्तरीय अधिकारी किसी न किसी विद्यालय में निरीक्षण के लिए जा रहे हैं। पिछले माह 100 से अधिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन रोका गया था। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। इस बार पिछले माह से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र और अन्य अनुपस्थित मिले हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधियकारी कोमल का कहना है कि जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण में 116 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक आदि विद्यालयों से अनुपस्थित मिले हैं। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सभी का वेतन रोका गया है। Saharanpur News