Saharanpur News : घुड़चढ़ी के दौरान जमकर चले लाठी डंडे, एक युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Report By Ankur Saini
Saharanpur News सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में उस वक्त एक शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई जब घुड़चढ़ी के दौरान न सिर्फ युवतियों के साथ छेड़छाड़ हो गई बल्कि विरोध करने पर दो पक्षं में खुनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में लाठी डंडे और धारदार हथियार चल गए। जमकर हुई मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही फानन में में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्लोकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नाइजीरियन छात्र की संदिग्द मौत, किराए के कमरे में मिला शव
आपको बता दें कि शनिवार को थाना बड़गांव इलाके के गांव उमरी मजबता निवासी बाली उर्फ बालेश के बेटे मोहित की शादी थी। मंडे की सभी रस्मों के बाद देर रात को मोहित की घुड़चढ़ी निकल रही थी। जानकारी के अनुसार घुड़चढ़ी के दौरान युवतियों के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और आपस में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने खुनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक मारपीट में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें 26 वर्षीय अशीष पुत्र सेठपाल को सबसे ज्यादा गंभीर चोटें आई। Saharanpur News
ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
ये भी पढ़िए … हरियाणा के खनन कारोबारियों से रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, यूपी से खनन खनन चोरी को दे रहे बढ़ावा
सूचना मिलते ही थाना बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार की सुबह घायल आशीष की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेज दिया है। साथ पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। Saharanpur News
ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
मृतक आशीष के परिजनों की तहरीर पर थाना बड़गांव पुलिस ने मोहकम, शीशपाल पुत्रगण चुहड सिंह व बोबी, अंकुर पुत्रगण तीरथपाल के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया है। सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि घटना में महिला सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। जिनमे से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि महिला और दो लोगों का बही जिला अस्पताल में इलाक़ चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। Saharanpur News