Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला मुख्यालय पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण ने डीएम कार्यलय पर न सिर्फ हंगामा खड़ा कर दिया बल्कि अपने ऊपर केरोसिन डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बमुश्किल आत्मदाह कर रहे ग्रामीण को बचाया। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीण के हाथ से केरोसिन की बोतल और माचिस छीन ली। ग्रामीण ने शेखपुरा बिजलीघर पर तैनात जेई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीण के मुताबिक़ बिजली घर पर तैनात जेई ने 20 हजार रूपये लेने के बाद भी धरेलू कनेक्शन नहीं दिया। उप जिलाधिकारी ने ग्रामीण तत्काल प्रभाव से जहां ग्रामीण को कनेक्शन देने के आदेश दिए है बल्कि आरोपी जेई के खिलाफ जाँच के निर्देश दिए हैं।
खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि थाना देहात कोतवाली इलाके के गांव शेखपुरा कदीम के मोहल्ला उन्नति विहार निवासी राधेश्याम बुधवार की दोपहर केरोसिन की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां राधेश्याम ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपने ऊपर केरोसिन डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की। राधेश्याम द्वारा आत्मदाह की भनक देहात कोतवाली की चौकी शेखपुरा इंचार्ज को लगी तो वह भी पुलिस के साथ जिला अधिकारी कार्यलय पहुँच गए। जैसे ही राधेश्याम ने आत्मदाह की कोशिश की तो पुलिस ने केरोसिन की बोतल छीन ली। Saharanpur News
ये भी देखिये ...
https://www.youtube.com/watch?v=yjs8KvV7D1k&t=224s
सहारनपुर शहर से सटे गांव शेखपुरा कदीम के राधेश्याम ने को पुलिस ने बचा लिया। राधेश्याम का आरोप है कि शेखपुरा कदीम बिजली घर पर तैनात जेई ने 20 हजार रुपये सुविधा शुल्क लिया है। लेकिन इसके बाद भी उसे घरेलू विद्युत कनेक्शन नहीं दिया। राधेश्याम ने बताया कि उसने ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही घरेलू विद्युत कनेक्शन लेने के लिए सभी दस्तावेज के साथ शेखपुरा कदीम बिजली घर में जमा कराये थे। लेकिन वहां मौजूद जेई ने उन्हें बिजली का कनेक्शन देने से मना कर दिया। जेई ने इसकी एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी। उसने जैसे तैसे 20 हजार रूपये का इंतजाम कर जेई साहब को दिए थे। फिर भी जेई ने उनके घर विद्युत कनेक्शन नहीं दिया। Saharanpur News
ऑपरेशन छोड़ डोसा खाने चला गया डॉक्टर, इन्साफ के लिए भटक रही युवती
जिसके चलते पीड़ित राधेश्याम मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया। उसका परिवार भीषण गर्मी में बिना बिजली के अँधेरे में बिना फंखे के जीने को मजबूर है। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी सुरेंद्र यादव ने आरोपी ग्रामीण का शिकायती पत्र लिया और मामले की जाँच के आदेश दे दिए। इसके साथ ही विद्युत निगम के अधिकारियों से फोन पर बात की और बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जेई के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के लिए कहा। Saharanpur News