Saharanpur News : कछुए को ज़िंदा जलाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर छोड़ा, नहीं की कोई कार्यवाई  

Saharanpur News

सहारनपुर : जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद इलाके में वन्य जीव क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस चौंकी राजपुर इलाके के गांव रणसुआ में कछवा तस्करों ने कछुए के साथ अमानवीय हरकत की है। तस्करों ने ज़िंदा कछुए को न सिर्फ आग में जला दिया है बल्कि उसको पका कर खा गए हैं। हद तो उस वक्त हो गई जब तस्करों ने कछुए को जलाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो राजपुर पुलिस ने तस्करों के साथ सांठगांठ कर मामले को दबा दिया। इस बाबत जब पुलिस चौंकी इंचार्ज खूब सिंह से बात की गई तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ महज 151 की धारा में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

Saharanpur News

ये भी पढ़िए … सहारनपुर के NRI अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता गिरफ्तार, बलैकमेल करने और आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप

आपको बता दें कि शनिवार की सुबह आकाश कुमार नाम के युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर रील लगाईं थी। जिसमे कुछ लोग ज़िंदा कछुए को जला रहे हैं। कछुए को ज़िंदा जलाने की वीडियो पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने तहकीकात कर फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने वाले युवक तक पहुंच गई। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपने साथियों के नाम उगल दिए। जिसके बाद चौंकी राजपुर पुलिस ने मामले में खेला कर दिया। पुलिस कछुआ तस्करों को उठाकर कर चौंकी तक तो ले आयी लेकिन उन्हें बिना किसी कार्यवाई के ही छोड़ दिया। जबकि पुलिस के पास कछुआ को जलाने के साक्ष्य मौजूद थे।

ये भी पढ़िए … नाम काटने की धमकी देकर शिक्षक करता रहा बलात्कार, स्कूल छोड़ने पर हुआ खुलासा, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक़ थाना देवबंद इलाके के गांव रणसुआ निवासी कछुआ तस्करों का कछुए को आग में जलाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियों में कई लोग बेजुबान कछुए के साथ क्रूरता करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखकर हर किसी का दिल दहल जाएगा। इतना ही नहीं ईंटो के चूल्हे पर रख कर उसके निचे आग जलाई हुई है। एक युवक कछुए को पैरों से आग के ऊपर घुमा रहा है। मौके पर मौजूद लोग कछुए को आग में भून कर खा गए हैं। जो न सिर्फ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन अधिनियम 1972 के तहत कानूनन अपराध है बल्कि कछुए को पकड़ने, मारने और खाने पर सात साल की सजा का प्रावधान है। बावजूद इसके देवबंद पुलिस ने कछुए को जलाने वाले लोगों पर महज 151 की कार्यवाई कर मामले को रफादफा कर दिया है।

ये भी पढ़िए …  प्रेमिका से दोबारा बात की तो दोस्त ने कर दी ह्त्या, दो साथियों समेत युवती का दुसरा प्रेमी गिरफ्तार

वीडियो वायरल हुआ तो न्यूज़ 14 टुडे की टीम वीडियो की सत्यता जानने में जुट गई। जिस फेसबुक अकॉउंट पर कछुए को जलाने का वीडियो पोस्ट किया गया वह अकॉउंट थाना देवबंद इलाके के गांव रणसुआ निवासी आकाश कुमार है। उसके साथ उसी के परिवार के युवक मिलकर कछुए के साथ अमानवीय करतूत को अंजाम दिया है। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पुलिस कछुआ जलाने वाले युवकों को उठाकर ले गई थी लेकिन कुछ देर बाद ही बिना किसी कार्यवाई के छोड़ दिया। ऐसे में पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठने लाज़मी है।

जानकारों के अनुसार कछुए को पकड़ने, तस्करी करने, घर में पालने, मारने, पकाने और खाने पर वन्य जीव संरक्षण की धारा 2,9,39, 48A, 50, 51 व् 52 की कार्यवाई की जाती है। लेकिन देवबंद पुलिस का महज 151 की धारा में चालान करने की बात कहना वन्य जीव संरक्षण की सभी धाराओं को ठेंगा दिखाना है। जब हमने पुलिस चौंकी राजपुर इंचार्ज खूब सिंह ने मामले की जानकारी लेनी चाही तो पहले वो शक पकाये और बाद घुमा फिराकर बात करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाई की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया।

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts