Saharanpur News : 500 रूपये खोने पर युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल के बाद हरकत में आई पुलिस 

Saharanpur News

सहारनपुर : सहारनपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। थाना गंगोह इलाके में महज पांच सो रूपये के लिए दबंगों ने एक युवक को न सिर्फ निर्वस्त्र कर दिया बल्कि उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवक का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। हालांकि बेबश युवक दबंगों के हाथ-पाँव जोड़ता रहा लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है।

आपको बता दें की कस्बा गंगोह में एक मिस्त्री ने एक युवक को शराब लाने के लिए 500 रूपये दिए थे। लेकिन युवक से शराब ले 500 रूपये बीच रास्ते में गिर कर खो गए। युवक ने वापस आकर मिस्त्री को बताया तो मिस्त्री और उसके साथियों ने उसकी तलाशी लेने के लिए उसे निर्वस्त्र कर दिया। जब उसके पास से पैसे नहीं मिले तो निर्वस्त्र युवक की पिटाई कर दी। युवक पैसे खो जाने की बात कहते हुए हाथ-पाँव जोड़ता रहा लेकिन पिटाई कर रहे मिस्त्री और साथियों ने पीड़ित को अनसुना करते हुए उसका वीडियो बनाते रहे। लेकिन किसी ने भी उसे छुड़ाने की कोशिश नहीं की। आरोपियों ने पीड़ित का निर्वस्त्र वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर मामले जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना गंगोह इलाके में युवक को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर यह घटना हुई, जिसमें कुछ लोगों ने युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। गंगोह थाना प्रभारी को पीड़ित की पहचान कर उसकी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts