Saharanpur News : खाड़ी देशों में अपमिश्रित दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सऊदी अरब में भी कर चुके हैं सप्लाई

Saharanpur Crime News

Saharanpur News : खाड़ी देशों में अपमिश्रित दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सऊदी अरब में भी कर चुके हैं सप्लाई

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अपमिश्रित और प्रतिबंधित दवाओं का कला कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन दवा माफिया न सिर्फ अपमिश्रित दवाओं की तस्करी कर रहे हैं बल्कि ड्रग्स विभाग के दावों को भी पलीता लगा रहे हैं। दवा तस्कर सहारनपुर में ही नहीं बल्कि विदेशों तक इन दवाओं की सप्लाई कर रहे हैं। ताज़ा मामला थाना देवबंद इलाके का है जहां पुलिस ने अपमिश्रित दवाओं को भारत से खाड़ी देशों में तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अपमिश्रित दवाइयां बरामद की हैं। जिनकी कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। हैरत की बात ये है कि पकड़ी गई महिला कई बार सऊदी अरब तक इन दवाओं को सप्लाई कर चुकी है। Saharanpur News

Saharanpur Crime News

ये भी पढ़िए …  कार में युवकों ने तमंचे के साथ किया इंजॉय, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को सीओ अशोक सिसोदिया के नेतृत्व में थाना देवबंद पुलिस मकबरा रजवाहे की पुलिया पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उत्तराखंड के झबरेड़ा की ओर से आई वैगनआर कार को रुकवा कर चेकिंग की गई तो कार के अंदर रखे दवाइयों के जखीरे को देखकर होश उड़ गए। कार के अंदर रखे बैगों में अपमिश्रित दवाइयों की खेप रखी हुई थी। Saharanpur News

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

पुलिस अधिकारीयों ने औषधि निरीक्षक को मौके पर बुलाकर पकड़ी गई दवाइयों की जांच कराई तो सभी दवाइयां प्रतिबंधित और अपमिश्रित पाई गई। पुलिस ने गाडी में रखे दवाइयों से भरे बैगों को कब्जे में लिया। पकड़ी गई दवाओं की कीमत 12 लाख से रुपये बताई जा रही है। दवाओं के साथ पुलिस ने शाहजान पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम कुमराड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) उसका भाई सलमान, देवबंद कोतवाली के अंबेहटा शेखा गांव निवासी खालिद पुत्र हनीफ व बझेडी मुजफ्फरनगर निवासी गजाला पत्नी रजाउल को गिरफ्तार किया है। सभी तस्करों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। Saharanpur News

ये भी देखिए …

ये भी पढ़िए …  हरियाणा के खनन कारोबारियों से रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, यूपी से खनन खनन चोरी को दे रहे बढ़ावा

सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया कि कार में छह बैग रखे थे। जिनसे तलाशी के दौरान न्यू फेंसाड्रिल कफ सीरप की 192 शीशी व प्रेगाब्लिन के 37 हजार 440 केप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सभी दवाईयों में नशीला पदार्थ मिलाकर इनका इस्तेमाल होता है। जिन्हें सऊदी अरब ले जाकर बेचते हैं। बताया कि वहां यह दवाएं करीब दस गुना मंहगे दामों पर बिकती हैं । Saharanpur News

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

इस काम में वैगनआर गाडी से दिल्ली एयरपोर्ट तक आने जाने में इस्तेमाल करते है। खालिद, शाहजान व गजाला ने अपने पासपोर्ट और टिकट दिखाते हुए बताया कि आज भी हम इन मिलावटी दवाइयों को सऊदी अरब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि शाहजान, खालिद व गजाला कई बार इस काम के लिए सऊदी अरब जा चुकी है। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts