सहारनपुर : एक ओर जहां सहारनपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन के जरिये अपराधियों पर नकेल कसने के दावे कर रही है वहीं बेखौफ अपराधी चोरी, लूट, डकैती, ह्त्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर न सिर्फ पुलिस के दावों की पोल खोल रही है बल्कि ऑपरेशन क्लीन को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला थाना गंगोह इलाके के गांव लखनौती में दिन-दहाड़े युवक का गला रेतकर हत्या का प्रयास किया है।
घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन फानन में परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
बहन से फोन पर बात करता था प्रेमी, भाई ने कर दिया एलानिया क़त्ल, मामा-भांजा गिरफ्तार
आपको बता दें कि थाना गंगोह इलाके के गांव लखनौती निवासी जाहिद का 22 वर्षीय बेटा मुर्सलीन शुक्रवार सुबह गांव के बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए गया था। जहां अपने कार में गुजर रहे गांव के ही एक युवक ने अकेला पाकर मुर्सलीन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर युवक ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। जिससे मुर्सलीन घायल होकर जमीन पर गिर गया। दिन दहाड़े हुयी वारदात से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
वारदात को अंजाम देकर उक्त युवक अपना कार लेकर मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ मुर्सलीन तड़पने लगा। आसपास के लोगों ने उसके परिजनों को सुचना देकर मौके पर बुला लिया। आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल मुर्सलीन को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
नाम काटने की धमकी देकर शिक्षक करता रहा बलात्कार, स्कूल छोड़ने पर हुआ खुलासा, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार