सहारनपुर : प्रशासन द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला का वीडियो पहली बार सामने आया हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हाजी इकबाल उर्फ़ बाला एक मामले में मिर्जापुर थाने के एक सब इंस्पेक्टर के सामने पेशी हो रही है। थाने के दारोगा जी सवाल पूछ रहे हैं और भगोड़े हाजी इकबाल सफाई दे रहे हैं। हैरत की बात तो ये है कि दारोगा जी के पास इनामी भगोड़े हाजी इकबाल का मोबाइल नंबर है बावजूद इसके पुलिस उसकी लोकेशन तक पहुँचने की बजाए बेबश नजर आ रही है। जिससे यूपी पुलिस की खूब किरकरी हो रही है।
आपको बता दें कि पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल को लेकर आए दिन कोई न कोई मामला चर्चाओं में रहता है। पिछले कुछ साल से पुलिस का भी एक ही जवाब है कि हाजी इकबाल फरार है, जो हाथ नहीं आ रहा। वह कहां पर है इस बारे में भी कोई सुराग नहीं लग रहा। इन सबके बीच हाजी इकबाल की एक वीडियो सामने आने से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है बल्कि पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। जबकि सहारनपुर पुलिस हाजी इकबाल के पासपोर्ट को जब्त करने के साथ उसके विदेश जाने पर रोक लगाने का दावा कर चुकी है। बावजूद इसके हाजी इकबाल पुलिस और प्रशासन की आँखों में धूल झोंक कर विदेश में मौज मस्ती कर रहा है। यूएई देश के अलबरसा शहर से थाना मिर्जापुर के दारोगा के सामने ऑनलाइन ब्यान दर्ज करवा रहा है। हैरत की बात तो ये है कि इनामी भगोड़ा हाजी इकबाल वीडियो बनवा कर बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल करवा रहा है। Saharanpur News
खनन माफिया हाजी इक़बाल की 500 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, जिला मस्जिट्रेट ने सुनाया फैसला
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजी इकबाल एक मुकदमे में मिर्जापुर थाने के सब इंस्पेक्टर के सामने पेश हो रहा है। इसमें बाकायदा सब इंस्पेक्टर नाम, तारीख, दिन, स्थान और केस आदि के बारे में पूछ रहे हैं। बयान के दौरान हाजी इकबाल ने जेल में बंद बेटों को बेगुनाह बताया हैं। वीडियो में हाजी इकबाल कह रहा है कि आज चार अप्रैल 2024 है और यहां पर दोपहर के 12:33 बजे हैं। जब हाजी इकबाल से पूछा गया कि वह कहां पर हैं तो बताया कि वह यूएई देश के अलबरसा शहर में है। Saharanpur News
खनन माफिया हाजी इकबाल का बड़ा कारनामा, दुबई में रहकर पासपोर्ट का पता बदलने के लिए कर दिया आवेदन
खनन माफिया हाजी इकबाल का बड़ा कारनामा, दुबई में रहकर पासपोर्ट का पता बदलने के लिए कर दिया आवेदन
हाजी इकबाल के अधिवक्ता अनुपम मिश्रा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने समक्ष लंबित लगभग सभी केसों पर स्टे लगा रखा है। कुर्की का आदेश माननीय निचली अदालत को गुमराह करके लिया गया है। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि हाजी इकबाल कोर्ट के ही आदेश से वीसी के माध्यम से पुलिस और कोर्ट में पेश हो रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सब इंस्पेक्टर के सामने अपने बयान दर्ज करा रहे भगौड़ा खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इक़बाल का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। Saharanpur News
ये भी देखिए .....
वीडियो में हाजी इकबाल दारोगा के सामने बयान दर्ज कराते नजर आ रहे हैं। वीडियो पुराना बताया जा रहा है। हाजी इकबाल के पासपोर्ट जब्त किए जाने के बाद विदेश में बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बयान दर्ज कराने पर जहां पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है। वहीं पुलिस अधिकारी मामले में बयान लेने वाले दरोगा का बचाव करते नजर आ रहे हैं। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हाजी इकबाल के खिलाफ थाना मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज है। उसी मुकदमे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज करने निर्देश दिए थे। इसके अलावा हाजी इकबाल की फरारी पर एसपी सिटी ने बताया कि रविवार को मुनादी कर उनके आवास पर नोटिस चस्पा किया गया है। उचित कार्यवाई की जा रही है। Saharanpur News
अवैध तरीके से अर्जित की गई खनन माफिया हाजी इक़बाल की 506 करोड़ की संपत्ति चिन्हित, लखनऊ, नॉएडा और सहारनपुर की सम्पत्तियां होंगी कुर्क
आपको बता दें कि भगोड़े खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इक़बाल फरार चल रहा है। उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इतना ही नही हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और उसके साभि बेटों के खिलाफ मुकदमे दर्ज है। जिसके चलते सभी जेल में बंद हैं। Saharanpur News