सहारनपुर : बुधवार की देर शाम अचानक जिला प्रशासन के उस वक्त हाथ पाँव फूल गए जब लखनऊ से प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम आ गया। आनन फानन में जिला प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियो में जुट गया। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजकीय विमान से करीब 11.35 बजे सरसावा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जहां से वे राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन स्तिथ हेलीपैड पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम योगी के इस दौरे को अहम् माना जा रहा है। जिससे भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह बना हुआ है।
ये भी पढ़िए … कैराना के गंगोह में गरजे सीएम योगी, बोले सहारनपुर बन गया था मजहबी उन्माद का केंद्र, यहां से अब नहीं होता पलायन
आपको बता दें कि पश्चमी उत्तर प्रदेश का जनपद सहारनपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए चहेता जिला माना जाता है। यही वजह है कि सीएम योगी सहारनपुर पर न सिर्फ नजर बनाये हुए हैं बल्कि लगातार यहां के दौरे कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी लगातार 4 बार सहारनपुर आये थे। इसके बाद बृहस्पतिवार यानि 22 अगस्त को सीएम योगी सहारनपुर में पहुँच रहे हैं। सीएम योगी का कार्यक्रम आते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। वहीं भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। Saharanpur
ये भी पढ़िए … सीएम योगी ने सहारनपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, राहत सामग्री वितरित कर अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय विमान में 11 : 35 बजे सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 12.05 बजे मुख्यमंत्री पुलिस लाइन के हेलीपैड पर राजकीय हेलीकाॅप्टर में उतरेंगे। 12:10 से 12 : 40 बजे पुलिस लाइन के सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की फीडबैक लेंगे। इसके बाद 12 : 40 बजे सहारनपुर के शर्किट हाउस पहुंचेगे जहां जनपद में हुए विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। Saharanpur
ये भी पढ़िए … सीएम योगी ने भरी हुंकार बोले नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा
सीएम योगी 14 : 40 बजे पुलिस लाइन हैलीपैड से राजकीय हेलीकॉप्टर में बैठकर मुज़फ्फरनगर के लिए रवाना होंगे। तहसील जानसठ इलाके के केलापुर जसमौर स्तिथ भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में उतरेंगे। जहां वे रोजगार मेला, ऋण वितरण, टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद सीएम योगी मुज़फ्फरनगर जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगे और 16 : 55 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबद के लिए रवाना हो जाएंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आया है। कार्यक्रम आने के बाद जहां भाजपा नेता मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं वहीं पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट किया गया है। Saharanpur
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...