Recognition of Madrasas Canceled : मान्यता प्राप्त मदरसों की रद्द होगी मान्यता, डाटा फीड ना होने की वजह से बढ़ी मदरसा संचालकों की मुश्किल
Published By Roshan Lal Saini
Recognition of Madrasas Canceled सहारनपुर : उत्तर प्रदेश सरकार मान्यता प्राप्त मदरसों के आधुनिकिकरण के लिए काफी प्रयास कर रही है। सरकार ने सभी मदरसा संचालकों को यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीड के निर्देश दिए थे। यू-डायस पोर्टल पर 28 जुलाई 2023 तक डाटा फीडिंग के लिए कहा गया था। बावजूद इसके बड़ी संख्या में मदरसा संचालकों ने मदरसों में यू-डाईइज कोड फीडिंग नहीं की। जिनमे से सबसे ज्यादा मदरसे जनपद सहानपुर के हैं।
जिसके चलते सहारनपुर में 38 मान्यता प्राप्त मदरसों की मुश्किलें बढ़नी लाज़मी हैं। विभागीय अधिकाकारियों ने जिले 38 मदरसों के खिलाफ कार्यवाई की तैयारी शुरू कर दी है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शासन को इन मदरसों की मान्यता रद्द करने का लेटर भेज दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही इन 38 मदरसों पर गाज गिरना तय है। जानकारों की माने तो उत्तर प्रदेश में ऐसे लाखों मदरसे हैं जिन्होंने यू-डायस पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड़ नहीं किया है। Recognition of Madrasas Canceled
ये भी देखिये… भीम आर्मी के दबाव में बैकफुट पर आया प्रशासन, अब फिर हटेगा राजपूत समाज का बोर्ड
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर यूपी के 75 जिलों में मान्यता प्राप्त मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसके लिए शासन ने यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग के लिए 28 जुलाई 2023 तक का समय दिया था। डाटा फीडिंग के लिए दी गई समय सीमा समाप्त हो गई है। यू-डायस पोर्टल पर मदरसा संचालकों को मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या, वहां की गतिविधियों को पोर्टल पर फीड किया जाना था। जनपद सहारनपुर में भी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी 562 मान्यता प्राप्त मदरसों को 11 पत्र लिखे जा चुके हैं। लेकिन मदरसा संचालकों की मनमानी के आगे सभी विभागीय पत्र बेअसर रहे। यही वजह है कि मदरसों और मदरसा संचालकों की गतिविधियों पर सवाल उठने लाज़मी है। Recognition of Madrasas Canceled
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनपद सहारनपुर में 562 छोटे-बड़े मदरसे हैं। जिनमें से 524 मदरसों ने यू-डायस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जबकि 38 ऐसे मान्यता प्राप्त मदरसे हैं जिन्होंने अभी तक यू-डायस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया है। बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों का यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई थी। विभाग ने इन 38 मदरसों की मान्यता समाप्त कराने का मन बना लिया है। Recognition of Madrasas Canceled
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भरत लाल गोंड ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सहारनपुर में कुल 562 मान्यता प्राप्त मदरसे चल रहे हैं। जिनमें से 38 मदरसों ने शत प्रतिशत डाटा फीड नहीं किया है। यू-डायस प्लस का कार्य शासन की प्राथमिकता पर है। जिन मदरसों द्वारा अभी तक डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। उनकी मान्यता रद्द करने की अनुमति शासन से मांगी गई है। जैसे ही शासन से मान्यता रद्द करने अनुमति मिलेगी सभी 38 मदरसों पर मान्यता रद्द करने की कार्यवाई की जाएगी। Recognition of Madrasas Canceled
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...