Died For Demanding Chicken Money

Died For Demanding Chicken Money: चिकन के पैसे मांगने पर दे दी मौत, मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर हत्यारा गिरफ्तार

Died For Demanding Chicken Money: चिकन के पैसे मांगने पर दे दी मौत, मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर हत्यारा गिरफ्तार

Published By Roshan Lal Saini
Died For Demanding Chicken Money सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है वहीं बेख़ौफ़ अपराधी न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं बल्कि यूपी पुलिस के ऑपरेशन क्लीन को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला स्मार्ट सिटी सहारनपुर के थाना मंडी कोतवाली इलाके का है जहां हुसैन बस्ती में चिकन कारोबारी को हिस्ट्रीशीटर से चिकन के पैसे मांगना महंगा पड़ गया। मुफ्त में चिकन नही खिलाने पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने चिकन कारोबारी को न सिर्फ गोली मार दी बल्कि ईंटो से उसके चेहरे को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को अंजाम देकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन कारोबारी को जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Died For Demanding Chicken Money
आपको बता दें कि कोतवाली मंडी इलाके के बेहट रोड स्तिथ हुसैन बस्ती निवासी शालू अंसारी पुत्र मुनफेद चिकन शॉप चलाता है। कई दिन पहले हिस्ट्रीशीटर बदमाश शालू की दुकान पर आया था। शालू ने हिस्ट्रीशीटर से चिकन के 160 रुपये मांग लिये। चिकन के पैसे मांगने हिस्ट्रीशीटर को नागवार गुजरा और उसके साथ गाली गलौच पर उतर आया। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी तो आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया। लेकिन हिस्ट्रीशीटर बदमाश शालू को देख लेने की धमकी देकर गया था। Died For Demanding Chicken Money
Died For Demanding Chicken Money
 Died For Demanding Chicken Money: जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश अपने कई साथियों के साथ मंगलवार की देर शाम एक बार फिर शालू अंसारी की दुकान पर आ धमका। पहले तो उसने कई प्लेट चिकन पैक करवाया और उसके बाद पैसे मांगने पर शालू पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। इतना ही नही बदमाश ने शालू के चेहरे को ईंटो से कुचल दिया। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए।
परिजन मौके पर पहुंचे तो शालू लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। उसका चेहरा ईंटो से कुचला हुआ था। आनन फानन में परिजन शालू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकन कारोबारी की हत्या की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शालू की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिकाफ नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया।  पुलिस ने गुस्साई भीड़ को बामुश्किल समझा बुझाकर शांत किया और कार्यवाई का भरोसा देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Died For Demanding Chicken Money
Died For Demanding Chicken Money: प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर शातिर किस्म का बदमाश है। कई दिन पहले जब चिकन के पैसे मांगने पर शालू के साथ कहासुनी हुई थी तो वह खुद अपने सिर में चोट मारकर थाने पहुंच गया। जहां शालू के खिलाफ़ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की थी। हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुकानदारों से सामान लेकर पैसे नही देता इसकी शिकायत कई बार पुलिस से कर चुके हैं। लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाई नही की। स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि शालू की हत्या पुलिस की लापरवाही से हुई है। अगर हल्के के दरोगा समय रहते बदमाश के खिलाफ कार्यवाई कर देते तो आज शालू की हत्या नही होती।
वहीं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गई हैं। जल्द ही शालू के हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। Died For Demanding Chicken Money

Similar Posts