Dacoit Relative Arrested

Dacoit Relative Arrested: रिश्तेदारी में लाखों की डकैती को दिया था अंजाम, साथियों के साथ अब जेल में कटेगी जिंदगी

Dacoit Relative Arrested: रिश्तेदारी में लाखों की डकैती को दिया था अंजाम, साथियों के साथ अब जेल में कटेगी जिंदगी

Report By Ankur Saini
Dacoit Relative Arrested सहारनपुर : सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली पुलिस ने डकैती की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि इनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। जब पुलिस बदमाशों की घेराबंदी कर रही थी तो उस वक्त बदमाशों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की थी। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से डकैती की गई नगदी, कीमती सामान और लूट की बाइक बरामद हुई है। खास बात ये है कि पकडे गए गिरोह के सरगना ने अपने ही भाई के साढ़ू के घर भी डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
Dacoit Relative Arrested
Dacoit Relative Arrested: आपको बता दें कि 23 जुलाई की रात को थाना देहात कोतवाली इलाके के गांव संकलापुरी रोड के रिजा गार्डन निवासी शहजाद के घर अज्ञात बदमाशों ने घुसकर न सिर्फ पुरे परिवार को हथियारों के बल पर आंतकित किया बल्कि गन पॉइंट पर लेकर डकैती की घटना को नजम दिया था। इतना ही नहीं जब शहजाद ने डकैती का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे से उसकी टांग में गोली मार कर घायल कर दिया था। जिसके बाद बदमाशों ने पूरा घर खंगाल कर घर में रखी लाखों की नगदी और सोने चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे। डकैती की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शहजाद को असपताल में भर्ती करा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। Dacoit Relative Arrested

ये भी पढ़िए … दुर्लभ बिमारी से मासूम भूदेव को बचाने लिए लगेगा साढ़े 17 करोड़ का टीका, माता-पिता ने CM योगी और PM मोदी से लगाईं गुहार

Dacoit Relative Arrested

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर थाना देहात कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। सोमवार की रात देहात कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज चाहल को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बिजोपुरा नहर की पुलिया के पास जंगल में छिपे हुए हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। थाना पुलिस ने सुचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरोह के सरगना शोएब निवासी गांव लंढौरा गुर्जर, प्रशांत निवासी कांकरकुई कोतवाली रामपुर मनिहारान, हुसैन व कादिर निवासी गांव तिगरी, आवेश उर्फ घुल्लर निवासी अहतमाल थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार किया, जबकि इनके तीन साथी फरार हो गए। आरोपियों के पास से एक तमंचा, दस हजार 200 रुपये की नकदी, दो बाइक बरामद हुई है। Dacoit Relative Arrested
Dacoit Relative Arrested
पुलिस पूछताछ में सरगना शोएब ने बताया कि वह अनपढ़ है जबकि उसका साथी प्रशांत आईटीआई पास है। पीड़ित शहजाद उसके भाई का साढृू है। जिसके बारे में उसको सारी जानकारी थी। उसे पहले से पता था कि शहजाद के घर किस दिन पैसे आने वाले हैं। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पकडे गए अभियुकतों के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। Dacoit Relative Arrested

Similar Posts