Pollution Increases Delhi-NCR : दिवाली की आतिशबाजी के बाद दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण, कई इलाकों में 900 के पार पहुंचा AQI
Published By Roshan Lal Saini
Pollution Increases Delhi-NCR : सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में इस दिवाली खूब पटाखे जलाए गए। प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। जिससे दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है। दिल्ली में सोमवार की सुबह न सिर्फ कोहरे जैसे हालात बने रहे बल्कि जहरीली हवा देखी गई। जिससे लोगों की आँखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। पिछले आठ सालों की अपेक्षा इस बार दिवाली के दिन दिल्ली में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज की गई थी। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 218 था। लेकिन दिवाली के मौके पर आतिशबाजी के बाज़ सोमवार की सुबह एक्यूआई बढ़कर 445 पहुंच गया। जबकि आनंद विहार इलाके में तो AQI 900 को पार कर चुका है।
ये भी देखिये …
मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति
ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद आसमान नीला और साफ दिखाई दे रहा था लेकिन दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी के बाद फिर से धुंध की चादर छा गई। नीला आसमान स्मॉग से भरा दिखाई देने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई बढ़कर एक बार फिर से खतरनाक स्तिथि में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर के वातावरण में दिवाली को हुई आतिशबाजी का असर साफ़ देखा जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर सियासी गलियारों में हल चल देखि जा रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। मंत्री गोपाल राय ने इसके लिए पड़ोसी राज्यों में बीजेपी की सरकार को के सिर ठींकरा फोड़ दिया है। Pollution Increases Delhi-NCR
‘शुभ दीवाली-स्वच्छ दीवाली’ के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान, हस्ताक्षर वॉल पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “आज प्रदूषण का स्तर बढ़ गया इसका एक मात्र कारण पटाखे जलाना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी भाजपा अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाना चाहती। ये दुर्भाग्यपूर्ण है, भाजपा चाहती थी कि पटाखे जलाए जाएं और तीनों राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश) में पुलिस बीजेपी के पास है। गोपाल राय ने बीजेपी पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया। कहा कि कईं लोगों ने पटाखे नहीं चलाए, लेकिन जिन क्षेत्रों में बीजेपी का प्रभाव है, वहां बीजेपी के नेताओं ने खूब पटाखे चलवाए।” Pollution Increases Delhi-NCR
मध्य प्रदेश की धरती से मनजीत नौटियाल को क्यों बोलना पड़ा, दलितों अब इकट्ठे हो जाओ? WWW.NEWS14TODAY.COM