पीएम किसान सम्मान निधि : देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में डीबीटी के जरिए 22 हजार करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त खाते में न आने का मुख्य कारण योजना में ई-केवाईसी और जमीन के रिकॉर्ड का सत्यापन न कराना है। अगर आपने ये दोनों जरूरी काम नहीं किए हैं, तो यह एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से 19वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में आयोजितएक विशेष कार्यक्रम में पीएम किसान सम्माननिधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है।
पीएम किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बेहतरीन योजना है। इस योजना के तहत भारत सरकार हर साल गरीब किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। 6 हजार रुपये की यह आर्थिक मदद हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी की जाती है। अब तक भारत सरकार इस योजना की कुल 19 किस्तें जारी कर चुकी है।