Loksabha Election : प्रयागराज में आयोजित राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली हुआ हंगामा, भगदड़ मचने से कई समर्थक घायल

LS Election 5 Phase
प्रयागराज  : 2024 का लोकसभा चुनाव चरम पर है। अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं। रविवार को प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के पक्ष में चुनावी रैली आयोजित गई। रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे।
Loksabha Election
फोटो : सोशल मिडिया
जैसे ही अखिलेश यादव ने मंच से संबोधन शुरू किया तो कार्यकर्ताओं की भीड़ बेकाबू हो गई और बेरिकेटिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगी। जिसके चलते रैली में हंगामा हो गया और भगदड़ मच गई। जिसमे दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए। हालांकि अखिलेश यादव ने बेकाबू भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ मंच पर चढ़ गई। जिससे नाराज राहुल गणाधी और अखिलेश यादव रैली को बीच में ही छोड़कर चले गए। Loksabha Election
ये भी पढ़िए …  कांग्रेस की रणनीति के तहत राहुल ने छोड़ी अमेठी, मां की विरासत संभालने रायबरेली से लड़ रहे चुनाव 
Loksabha Election
फोटो : सोशल मिडिया
आपको बता दें कि रविवार को प्रयागराज के फूलपुर में इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली आयोजित की गई थी। रैली को संबोधित करने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे। जहां दोनों नेताओं को देखने के लिए भीड़ अचानक से बेकाबू हो गई। जिसके बाद चुनावी रैली में हंगामा शुरू हो गया। मंच सामने बैठे कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए हैं। देखते ही देखते मंच सामने दर्शक दीर्घा में बैठी भीड़ मंच पर चढ़ गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो भगदड़ मच गई। जिसमे कई लोगों चोटें भी आई है। Loksabha Election
दरअसल पड़िला महादेव फाफामऊ में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सभा मुखिया अखिलेश यादव को देखने के लिए भीड़ काबू हो गई। राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन हंगामे के बीच किसी नेंकोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद दोनों नेता कार्यकर्ताओं की हरकत से नाराज होकर मंच से बिना कुछ बोले ही जनसभा छोड़कर चले गए। Loksabha Election
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts